मुंबई: महाराष्ट्र में बीती रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. यह हादसा नासिक-पुणे हाईवे पर अहमदनगर जिले के संगमनेर तालुका के चंदनापुरी गांव के पास हुआ है. बताया जा रहा है कि तेज स्पीड ट्रक एक कार पर पलट गया. इसमें चार लोग की मौत हो गई. वहीं चारों मृतक संगमनेर तालुका के रहने […]
मुंबई: महाराष्ट्र में बीती रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. यह हादसा नासिक-पुणे हाईवे पर अहमदनगर जिले के संगमनेर तालुका के चंदनापुरी गांव के पास हुआ है. बताया जा रहा है कि तेज स्पीड ट्रक एक कार पर पलट गया. इसमें चार लोग की मौत हो गई. वहीं चारों मृतक संगमनेर तालुका के रहने वाले बताए गए हैं. पुलिस ने बताया कि एक ट्रक और एक टोयोटा इटियोस कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. उन्होंने कहा कि तेज स्पीड की वजह से चालक ट्रक को काबू नहीं कर पाया।
पुलिस ने बताया कि ट्रक की रफ्तार तेज होने के कारण यह हादसा हुआ है. ट्रक में लोहे के पाइप लेकर जा रहे थे. एक्सीडेंट के बाद नासिक-पुणे हाईवे पर ट्रक में से कई सारे पाइप गिर गए. वहीं दुर्घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया. इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और कार सवार लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकालकर हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां चार लोगों को मृत घोषित कर दिया. वहीं एक महिला घायल है जिसका हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है।
पुलिस ने बताया कि हादसे में मरने वाले लोग संगमनेर तालुका के रहने वाले थे. इनमें 42 वर्षीय आशा सुनील धरंकर, 48 वर्षीय अभय सुरेश विशाल, 65 वर्षीय सुनील धरंकर और ओजस्वी धरंकर हैं. हॉस्पिटल में भर्ती महिला का नाम अस्मिता बताया गया है. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने भेज दिया है. साथ ही ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर ट्रक के मालिक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात
सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन