Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Maharashtra Talathi Result 2019: महाराष्ट्र तलथी स्कोर, आंसर की और रिस्पॉन्स शीट जारी, डाउनलोड mahapariksha.gov.in

Maharashtra Talathi Result 2019: महाराष्ट्र तलथी स्कोर, आंसर की और रिस्पॉन्स शीट जारी, डाउनलोड mahapariksha.gov.in

Maharashtra Talathi Result 2019: महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन सेल की तरफ से 21 जुलाई को आयोजित की गई तलथी तलथी एग्जाम का आंसर की और रिस्पॉन्स शीट जारी हो गया है. अभ्यर्थी अपना स्कोरकार्ड इन स्टेप्स के साथ चेक कर सकते हैं.

Advertisement
Maharashtra Talathi Result 2019
  • September 20, 2019 11:26 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Maharashtra Talathi Result 2019: महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन सेल ने तलथी आंसर की और रिस्पॉन्स शीट जारी कर दिया है. महाराष्ट्र की परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना आंसर की और रिस्पॉन्स शीट चेक कर सकते हैं. महाराष्ट्र स्टेट के रेवेन्यू डिपार्टमेंट में भर्तियों के लिए तलथी एग्जाम 21 जुलाई को राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया था. विभाग द्वारा तलथी में चयनित हुए अभ्यर्थियों का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट mahapariksha.gov.in पर जल्द जारी किया जाएगा. महाराष्ट्र तलथी रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को एप्लिकेशन आईडी और डेट बर्थ की जरुरत पड़ेगी.

महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन सेल की तरफ से राजस्व विभाग में भर्तियों के लिए तलथी एग्जाम आयोजित किया जाता है. रिपोट्स की मानें तो विभाग कुछ ही दिनों बाद चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी करेगा. हालांकि विभाग की तरफ से अभी चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी करने को लेकर किसी भी निर्धारित तिथि का ऐलान नहीं किया गया है. विभाग द्वारा इस भर्ती के जरिए कुल 1,000 से ज्यादा पदों पर नियुक्तियां की जाएगी.  नियुक्तियों के संबंधित अधिक जानकारी अभ्यर्थी  विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.

ऐसे चेक करे महाराष्ट तलथी स्कोर कार्ड : Maharashtra Talathi Result 2019 How to check

  • महाराष्ट तलथी स्कोर कार्ड चेक करने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जानें के बाद स्कोरकार्ड लिंक पर क्लिक करें.
  • अपना पर्सनल डिटेल्स इंटर सबमिट करें.
  • महाराष्ट तलथी स्कोर कार्ड रिजल्ट आपके सामने होगा.
  • महाराष्ट तलथी स्कोर कार्ड की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें, क्योंकि भविष्य में इसकी जरूरत पड़ेगी.

RRB NTPC Exam 2019: आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम डेट इस महीने नहीं होगी जारी, जानें न्यू अपडेट www.rrbcdg.gov.in

UPSC Civil Services Main Exam last minute tips: यूपीएससी सिविल सर्विसेज मेंस एग्जाम कल से, इन टिप्स को जरूर करें फॉलो

Tags

Advertisement