मुबंई. शनि देव की पूजा का विशेष प्रावधान हैं. इंडिया न्यूज की पड़ताल में एक ऐसा मंदिर का पता चला है जिसकी मान्यता की अनोखी है. देश का एक मात्र ऐसा मंदिर जहां साक्षात शनि भगवान चौबीसों घंटे मौजूद रहते हैं. महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में शनि शिंगणापुर में शनि भगवान का ऐसा मंदिर है जो खुले आसमान के नीचे हैं जहां ना तो छत हैं और ना ही कही दरवाज़ा. ये मंदिर 400 साल पुराना मंदिर है जहां दूर दूर से भक्त दर्शन करने आते हैं और उन सभी की मनोकामना शनि भगवान पूरी करते हैं.
इस मंदिर की मान्यता है की जिस किसी के ऊपर अगर साढ़े साती या शनि ग्रह का कष्ट है तो व्यक्ति इस शनि शनि शिंगणापुर में आकर पूजापाठ और दर्शन करता है तो उसके कष्ट ज़रूर शनि भगवान दूर करते हैं. हर शनिवार इस मंदिर में हजारों श्रद्धालु जुटते हैं और अपनी मनोकामना शनिदेव के सामने रखते हैं. शनि शिंगणापुर में शनि भगवान का यह मंदिर काफी प्राचीन है जिसके लिए लोगों का अटूट विश्वास है.
ऐसा मंदिर जो खुला रहता है चौबीसों घंटे
यह मंदिर शायद ऐसा पहला मंदिर है जो 24 घंटे खुला रहता है. अक्सर मंदिरों के कपाट दोपहर और रात को बंद कर दिए जाते हैं लेकिन शनि शिंगणापुर का यह शनि मंदिर दिन व रात दोनों समय खुला रहता है. श्रद्धालु पूरे भाव व श्रद्धा के साथ तेल व काले तिल, काली दाल चढ़ाते हैं. जिन लोगों की कुंडली में शनि दोष व शनि की चाल सही नहीं होती है, ऐसे लोगों के लिए यह मंदिर खूब फलदायी होता है. मंदिर की आरती सुनने के लिए भी दूर दूर से आकर जुटते हैं. इंडिया न्यूज के पत्रकार अभिषेक शर्मा को शनि मंदिर के मुख्य पूज़ारी गणेश kulkarni ने शनि शनि शिंगणापुर के महत्व को समझाया है.
फैमिली गुरु: अपनाएंगे जय मदान के ये महाउपाय तो दूर होगी घर की कलह
फैमिली गुरु: अपनाएंगे जय मदान के ये महाउपाय तो नाकाम होगी दुश्मन की साजिश
सभी की नजर रूस पर टिकी हुई है. दरअसल अमेरिका में बनने वाली मिसाइल ATACMS…
हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर की सरकारी…
धनघटा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो भाजपा विधायक…
अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसी दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसने सभी को…
रूसी सैनिकों ने क्षेत्र में कीव के आक्रमण को पीछे धकेल दिया है। विशेषज्ञों ने…
नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं. अब लोगों को…