Maharashtra Assembly Sangli Seat Results 2019: Exit Poll seats, leads, Vote Share, Winner, BJP Candidates Sudhir Dada Hari Gadgil, Congress Prithviraj Gulabrao Patil: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 में 288 विधानसभा सीटों के लिए कुल 3187 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इस बार करीब 8.97 मतदाता इन उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. महाराष्ट्र विधानसभा की सांगली सीट से बीजेपी के धनंजय ने कांग्रेस के पृथ्वीराज गुलाबराव को 6939 वोटो के अन्तर से हराया.
नई दिल्ली. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी हैै. महाराष्ट्र की कुल 288 विधानसभा सीटों में से एक सांगली विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के धनंजय उर्फ सुधीर हरि गाडगिल और कांग्रेस के पृथ्वराज गुलाबराव पाटिल चुनावी मैदान में हैं. इस बार शिवसेना-भाजपा और कांग्रेस एनसीपी गठबंधन आमने सामने हैं. महाराष्ट्र विधानसभा की सांगली सीट से बीजेपी के धनंजय ने कांग्रेस के पृथ्वीराज गुलाबराव को 6939 वोटो के अन्तर से हराया. महाराष्ट्र विधानसभा की सांगली सीट पर बीजेपी धनंजय को कुल 93636 मत मिले और कांग्रेस के उम्मीदवार पृथ्वीराज गुलाबराव को 86697 वोट प्राप्त हुए. उगर हम मत प्रतिशत की बात करें तो बीजेपी को 49.63 प्रतिशत और कांग्रेस को 45.95 प्रतिशत
2014 में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सांगली सीट से भाजपा के धनंजय उर्फ सुधीर दादा हरि गाडगिल को जीत मिली थी. उस समय धनंजय ने कांग्रेस के मैदन विश्वनाथ पाटिल को 14,457 वोटों के अंतर से हराया था
पिछली बार देवेंद्र फडणवीस को बीजेपी ने पहली बार मुख्यमंत्री बनाया था. इस बार शिव सेना और भाजपा मिलकर 288 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं. भाजपा 150 और शिवसेना ने 124 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस-एनसीपी में 125-125 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं. राज्य में सीएम कैंडिडेट की बात करें तो कांग्रेस एनसीपी गठबंधन की ओर से एनसीपी के अजीत पवार और भाजपा-शिवसेना गठबंधन से एक बार फिर देवेंद्र फडणवीस सीएम बनने की रेस में हैं.