Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Maharashtra Assembly Sangli Seat Results 2019 LIVE Updates: महाराष्ट्र विधानसभा की सांगली सीट से बीजेपी के धनंजय ने कांग्रेस के पृथ्वीराज गुलाबराव को हराया

Maharashtra Assembly Sangli Seat Results 2019 LIVE Updates: महाराष्ट्र विधानसभा की सांगली सीट से बीजेपी के धनंजय ने कांग्रेस के पृथ्वीराज गुलाबराव को हराया

Maharashtra Assembly Sangli Seat Results 2019: Exit Poll seats, leads, Vote Share, Winner, BJP Candidates Sudhir Dada Hari Gadgil, Congress Prithviraj Gulabrao Patil: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 में 288 विधानसभा सीटों के लिए कुल 3187 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इस बार करीब 8.97 मतदाता इन उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. महाराष्ट्र विधानसभा की सांगली सीट से बीजेपी के धनंजय ने कांग्रेस के पृथ्वीराज गुलाबराव को 6939 वोटो के अन्तर से हराया.

Advertisement
As per exit polls, Congress Prithviraj Gulabrao Patil is winning the Sangli Maharashtra assembly election 2019
  • October 21, 2019 10:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी हैै. महाराष्ट्र की कुल 288 विधानसभा सीटों में से एक सांगली विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के धनंजय उर्फ सुधीर हरि गाडगिल और कांग्रेस के पृथ्वराज गुलाबराव पाटिल चुनावी मैदान में हैं. इस बार शिवसेना-भाजपा और कांग्रेस एनसीपी गठबंधन आमने सामने हैं. महाराष्ट्र विधानसभा की सांगली सीट से बीजेपी के धनंजय ने कांग्रेस के पृथ्वीराज गुलाबराव को 6939 वोटो के अन्तर से हराया. महाराष्ट्र विधानसभा की सांगली सीट पर बीजेपी धनंजय को कुल 93636 मत मिले और कांग्रेस के उम्मीदवार पृथ्वीराज गुलाबराव को 86697 वोट प्राप्त हुए. उगर हम मत प्रतिशत की बात करें तो बीजेपी को 49.63 प्रतिशत और कांग्रेस को 45.95 प्रतिशत

 2014 में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सांगली सीट से भाजपा के धनंजय उर्फ सुधीर दादा हरि गाडगिल को जीत मिली थी. उस समय धनंजय ने कांग्रेस के मैदन विश्वनाथ पाटिल को 14,457 वोटों के अंतर से हराया था

पिछली बार देवेंद्र फडणवीस को बीजेपी ने पहली बार मुख्यमंत्री बनाया था. इस बार शिव सेना और भाजपा मिलकर 288 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं. भाजपा 150 और शिवसेना ने 124 सीटों पर अपने प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारा है. वहीं कांग्रेस-एनसीपी में 125-125 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं. राज्य में सीएम कैंडिडेट की बात करें तो कांग्रेस एनसीपी गठबंधन की ओर से एनसीपी के अजीत पवार और भाजपा-शिवसेना गठबंधन से एक बार फिर देवेंद्र फडणवीस सीएम बनने की रेस में हैं.

Also Read: Maharashtra Ballarpur Contituency Assembly Election Result 2014-19: महाराष्ट्र के बल्लारपुर सीट से 2014 में जीते थे बीजेपी के सुधीर सच्चिदानंद मुनगंटीवार, इस बार बीजेपी के मुनगंटीवार का विजय रथ रोकने की जिम्मेदारी कांग्रेस के विश्वास आनंदराव जेडे पर

Maharashtra Nandgaon Constituency Assembly Election Results 2014-19: महाराष्ट्र के नंदगांव सीट से 2014 में जीते एनसीपी के पंकज भुजबल इस बार भी प्रबल दावेदार, किला भेदने की तैयारी में शिवसेना उम्मीदवार सुहास कांडे, बसपा के गोविंदा बोरले और आप के विशाल वडघुले भी मैदान में

Maharashtra Colaba Constituency Assembly Election Results 2014-19: महाराष्ट्र के कोलाबा सीट से 2014 में जीते थे बीजेपी के राज पुरोहित, इस बार कांग्रेस उपाध्यक्ष भाई जगताप के सामने भाजपा के राहुल नरवेकर मैदान में

Maharastra Islampur Constituency Assembly Election Results 2014-19: महाराष्ट्र के इस्लामपुर विधानसभा चुनाव 2014 के नतीजे, 2019 में एनसीपी के जंयत पाटिल और बीजेपी के उदयनराजे भोसले के बीच कड़ा मुकाबला

Tags

Advertisement