मुंबई: महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के चलते बीजेपी में अब मंथन शुरू हो गई है, यहां लोकसभा चुनाव के नतीजे को देखते हुए अब बीजेपी की तरफ से ग्राउंड लेवल पर तैयारी शुरू की जा रही है. इसको लेकर 8 जून को महाराष्ट्र के सभी विधायकों की दादर बीजेपी दफ्तर में मीटिंग बुलाई गई है. वहीं आशीष शेलार की अध्यक्षता में यह बैठक होगी. आपको बता दें कि आशीष शेलार मुंबई बीजेपी के अध्यक्ष हैं.
महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा है. पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार बीजेपी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. यहां कुल 9 सीटों पर ही पार्टी को जीत मिली है. वहीं महायुति के घटक दल सीएम एकनाथ शिंदे की शिवसेना को 7 सीटों पर जीत मिली है, जबकि अजित पवार गुट के एनसीपी को सिर्फ 1 सीट पर ही सफलता मिली है.
वहीं महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव में महाविकास अघाड़ी ने बेहतर प्रदर्शन किया है. इस गठबंधन में शामिल कांग्रेस को 13 सीटों पर सफलता हासिल हुई, जबकि उद्धव ठाकरे गुट को 9 सीटों पर जीत मिली है. वहीं शरद पवार गुट को 8 सीटों पर सफलता मिली है. उधर, महाराष्ट्र में बीजेपी के खराब प्रदर्शन को को लेकर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस्तीफे की पेशकश की थी. बुधवार को उन्होंने कहा था कि इस साल सितंबर-अक्टूबर में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर वह ध्यान केंद्रित करेंगे.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मैं वरिष्ठ नेताओं से अनुरोध करूंगा कि वे मेरा इस्तीफा स्वीकार करें. विधानसभा चुनाव के लिए मुझे काम करने का अवसर दें. पीएम मोदी की गारंटी के बावजूद बीजेपी नीत महायुति के महाराष्ट्र में मिशन 45 प्लस के लक्ष्य को हासिल करने में विफल रहने के बाद उन्होंने ये बात कही.
बिहार के गैंगस्टर का यूपी में एनकाउंटर, UP-Bihar STF ने साथ मिलकर दिया ऑपरेशन को अंजाम
नीतीश बिहार के सबसे बड़े नेता…सम्राट चौधरी ने सूबे की जीत का श्रेय सीएम को दिया
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…