Maharashtra: एक बुजुर्ग तोते के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंचा थाने, कहा- ‘मुझको देखकर मारता है सीटी’

  मुंबई। महाराष्ट्र के पुणे से एक अनोखा मामला सामने आया है। दरअसल, एक 72 वर्षीय बुजुर्ग ने एक तोते के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। बुजुर्ग ने शिकायत में कहा कि मैं जब भी घर के बाहर निकलता हूं. तो तोता उनको देखकर सीटी मारता है। शिकायत के बाद पुलिस ने तोते […]

Advertisement
Maharashtra: एक बुजुर्ग तोते के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंचा थाने, कहा- ‘मुझको देखकर मारता है सीटी’

Mohmmed Suhail Mewati

  • August 8, 2022 2:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

 

मुंबई। महाराष्ट्र के पुणे से एक अनोखा मामला सामने आया है। दरअसल, एक 72 वर्षीय बुजुर्ग ने एक तोते के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। बुजुर्ग ने शिकायत में कहा कि मैं जब भी घर के बाहर निकलता हूं. तो तोता उनको देखकर सीटी मारता है। शिकायत के बाद पुलिस ने तोते के मालिक को थाने बुलाकर चेतावनी दी है।

तेता बजाता है सीटी

जानकारी के मुताबिक, 72 साल के बुजुर्ग पुणे के शिवाजी नगर की महात्मा गांधी कॉलोनी में रहते है। बता दें कि बुजुर्ग के घर के सामने एक व्यक्ति ने तोता पाल रखा है। उसपर बुजुर्ग का कहना है कि तोता हर वक्त सीटियां बजाता रहता है, वह जब भी बाहर निकलते हैं, उन्हें देखकर भी वह सीटी बजाता है। इससे उन्हें तकलीफ होती है।

बुजुर्ग ने की शिकायत

वहीं, बुजुर्ग का कहना है कि जब उन्होंने इसकी शिकायत तोते के मालिक से की तो, वह उन्हीं के साथ बहस करने लगता है। इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने का फैसला किया। इस मामले में पुलिस का कहना है कि तोते के मालिक को चेतावनी दे दी गई है कि बुजुर्ग को किसी तरह की परेशानी न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाए।

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टी-20 मुकाबला आज, जीत के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

 दूसरे टी-20 मुकाबले में इस धाकड़ खिलाड़ी की हो सकती है वापसी, सूर्यकुमार की जगह करेंगे पारी की शुरुआत

 

Advertisement