मुंबई। महाराष्ट्र के अमरावती जिले में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है. इसी बीच आज यानी मगंलवार की सुबह अमरावती (Amravati) जिले के चंदूर बाजार तालुका के फुबगांव इलाके में मकान ढहने की खबर सामने आई है। मकान ढहने से एक महिला और उसकी सात साल की बेटी की मौत हो गई। […]
मुंबई। महाराष्ट्र के अमरावती जिले में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है. इसी बीच आज यानी मगंलवार की सुबह अमरावती (Amravati) जिले के चंदूर बाजार तालुका के फुबगांव इलाके में मकान ढहने की खबर सामने आई है। मकान ढहने से एक महिला और उसकी सात साल की बेटी की मौत हो गई। वहीं परिवार के तीन अन्य सदस्य भी घायल हो गए.
बता दें कि अमरावती के जिलाधिकारी आशीष बिजवाल के मुताबिक, घटना के समय मकान के भीतर परिवार के पांच सदस्य मौजूद थे और वे मलबे में दब गए. उन्होंने कहा कि उनके पड़ोसी और कुछ अन्य लोग घायल हुए परिवार के तीन सदस्यों को मलबे से निकालने में कामयाब रहे. आगे उन्होंने बताया कि 35 वर्षीय महिला और उसकी सात साल की बेटी को मलबे से जल्द बाहर नहीं निकाल पाए, जिसके कारण दोनों की मौत हो गई. वहीं, तीन घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने कहा कि यह एक पुराना मकान था और इलाके में भारी बारिश के कारण इसके ढहने की पहले ही संभावना थी.
गौरतलब है कि रविवार को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के जवानों ने गढ़चिरौली में बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कार्य किया और लोगों के बीच विभिन्न आवश्यक वस्तुओं का बाटा गया. शनिवार को महाराष्ट्र राज्य आपदा स्थिति रिपोर्ट सूचकांक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 1 जून से महाराष्ट्र में हुई बारिश और बाढ़ से संबंधित घटनाओं में कुल 102 लोगों की मौत हो गई है. एसडीएमडी के मुताबिक, अब तक 189 जानवरों की मौत हुई.