महाराष्ट्र: MVA की रैली में प्रकाश अंबेडकर नहीं होंगे शामिल, कहा- कांग्रेस और उद्धव ठाकरे की पार्टी में…

मुंबई: महाविकास अघाड़ी प्रकाश अंबेडकर की पार्टी अपने साथ वंचित बहुजन अघाड़ी को जोड़ना चाहती है. इस मामले में एक बैठक के दौरान उन्हें बुलाया भी गया था. वहीं अंबेडकर ने सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा दावा भी किया है. उन्होंने कहा कि कुछ सीटों को लेकर कांग्रेस और शिवसेना-यूबीटी में समन्वय नहीं है। वहीं […]

Advertisement
महाराष्ट्र: MVA की रैली में प्रकाश अंबेडकर नहीं होंगे शामिल, कहा- कांग्रेस और उद्धव ठाकरे की पार्टी में…

Deonandan Mandal

  • March 9, 2024 7:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 months ago

मुंबई: महाविकास अघाड़ी प्रकाश अंबेडकर की पार्टी अपने साथ वंचित बहुजन अघाड़ी को जोड़ना चाहती है. इस मामले में एक बैठक के दौरान उन्हें बुलाया भी गया था. वहीं अंबेडकर ने सीट शेयरिंग को लेकर बड़ा दावा भी किया है. उन्होंने कहा कि कुछ सीटों को लेकर कांग्रेस और शिवसेना-यूबीटी में समन्वय नहीं है।

वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान प्रकाश अंबेडकर ने कहा कि एमवीए की मौजूदा स्थिति को लेकर कई बार मैंने पहले भी कहा है. यह हमारी वजह से नहीं है. दस ऐसी सीटें हैं जिसको लेकर कांग्रेस और शिवसेना-यूबीटी के बीच समन्वय नहीं है।

प्रकाश अंबेडकर ने आगे कहा कि जब तक एमएवीए में सीट साझेदारी का अंतिम फैसला नहीं हो जाता, तब तक उनकी पार्टी बारामती में होने वाली एमवीए की रैली में शामिल नहीं होगी और न ही राहुल गांधी की मुंबई में होने वाली रैली में शामिल होंगे. एमवीए की रैली शनिवार को बारामती में और राहुल गांधी की मुंबई रैली 12 मार्च को है।

प्रकाश अंबेडकर को एमवीए ने दिया ऑफर

प्रकाश अंबेडकर ने आगे कहा कि अगाड़ी के नेताओं से हमने कहा दिया था कि उनके साथ बातचीत से पहले सभी 48 सीटों पर लड़ने के लिए हम तैयार थे और राज्य की कम से कम 27 सीटों पर अभी भी हम लड़ना चाहते हैं।

Azamgarh: 10 मार्च को आजमगढ़ दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी, 10 हवाईअड्डों का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास

Advertisement