महाराष्ट्र: एमवीए बैठक में शामिल हुए प्रकाश आंबेडकर, गठबंधन और सीट बंटवारे पर होगी चर्चा

मुंबई: प्रकाश आंबेडकर आज एमवीए की बैठक में शामिल हुए हैं. यह बैठक लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन और सीट बंटवारे पर चर्चा के लिए मुंबई में बुलाई गई है. प्रकाश अंबेडकर वीबीए पार्टी के अध्यक्ष हैं. वहीं इस बैठक में महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले, एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल, संजय राउत, वर्षा गायकवाड़, […]

Advertisement
महाराष्ट्र: एमवीए बैठक में शामिल हुए प्रकाश आंबेडकर, गठबंधन और सीट बंटवारे पर होगी चर्चा

Deonandan Mandal

  • February 2, 2024 2:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

मुंबई: प्रकाश आंबेडकर आज एमवीए की बैठक में शामिल हुए हैं. यह बैठक लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन और सीट बंटवारे पर चर्चा के लिए मुंबई में बुलाई गई है. प्रकाश अंबेडकर वीबीए पार्टी के अध्यक्ष हैं. वहीं इस बैठक में महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले, एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल, संजय राउत, वर्षा गायकवाड़, प्रकाश आंबेडकर, अशोक चव्हाण, बालासाहेब थोराट और जितेंद्र आव्हाड मौजूद रहे।

क्या बोले संजय राउत?

यह बैठक मुंबई के ट्राइडेंट होटल में लोकसभा चुनाव को देखते हुए सीटों के बंटवारे को लेकर हुई है. इस मौके पर महाविकास अघाड़ी के नेताओं ने प्रकाश आंबेडकर का जोरदार स्वागत किया. वहीं संजय रराउत ने एक्स लिखा कि महाराष्ट्र विकास गठबंधन की बैठक में बालासाहेब आंबेडकर का आज स्वागत किया गया. वंचित बहुजन अघाड़ी को संविधान की रक्षा की लड़ाई में ताकत मिलेगी, देश में राजशाही के खिलाफ हम मिलकर लड़ेंगे।

कांग्रेस नेता वर्षा गायकवाड़ क्या बोलीं?

वहीं गायकवाड़ ने कहा कि मुंबई में आज महाविकास अघाड़ी की बैठक हो रही है. आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति से जुड़े मुद्दों पर इस बैठक में चर्चा होगी. इस बैठक में वंचित बहुजन अघाड़ी नेता प्रकाशजी आंबेडकर भी मौजूद हैं. संवैधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए हम सब एकजुट होकर संघर्ष करते रहेंगे।

Advertisement