मुंबई। शिवसेना के दोनों गुट मंगलवार को मुंबई के अलग-अलग जगहों पर अपनी रैलियां करने जा रहे हैं। उद्धव गुट शिवाजी पार्क में तो शिंदे गुट दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान रैली करने जा रहे हैं। दोनों गुटों के नेताओं द्वारा दिए जाने वाले संदेशों पर सबकी नजरें टिकी हैं। बता दें कि शिवसेना की स्थापना के बाद से ही विजयदशमी के दिन शिवाजी पार्क में हर साल पार्टी की रैली होती आ रही है।
उद्धव गुट इस साल भी अपनी रैली शिवाजी पार्क में ही कर रहा है। वहीं शिंदे गुट अपनी रैली दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में करेगा। पिछले साल शिवसेना के विभाजन को कुछ ही महीने हुए थे। उस वक्त शिवसेना के दोनों गुटों ने शिवाजी पार्क में ही रैली करने का आवेदन मुंबई महानगरपालिका को दिया था। लेकिन कानून-व्यवस्था बिगड़ने का हवाला देकर बीएमसी ने दोनों के आवेदन रद्द कर दिए थे।
बाद में मुंबई उच्च न्यायालय ने उद्धव गुट को शिवाजी पार्क में रैली करने की इजाजत दे दी थी। इस बार भी शुरुआत में दोनों गुटों ने शिवाजी पार्क में रैली के लिए आवेदन किया था। लेकिन, शिंदे गुट ने बाद में अपना आवेदन वापस ले लिया। तब माना गया कि शिंदे गुट ने अनावश्यक टकराव को टालने के लिए आवेदन वापस लिया है। बता दें कि शिवसेना संस्थापक बालासाहब ठाकरे दशहरा रैली में जो भी संदेश देते थे, वह शिवसैनिकों के लिए पूरे साल का एजेंडा होता था।
कुछ लोग कई बार स्टंट के नाम पर कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिसकी कोई…
प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्तकालय (पीएमएमएल) के सदस्य रिजवान कादरी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता…
दुनिया के मशहूर तबला वादक उस्ताद ज़ाकिर हुसैन का सोमवार सुबह अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को…
गिरफ्तार होने के बाद इडो पुलिस पूछताछ में दावा करता रहा कि यौन गतिविधि सहमति…
फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्टफोन्स पर आकर्षक छूट की पेशकश की जा रही…
बेहद करीबी पारिवारिक मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने एक बार अपनी इटालियन पत्नी…