महाराष्ट्र सियासी संकट : शिंदे गुट के सभी विधायकों की ग्रुप फोटो आई सामने

मुंबई, महाराष्ट्र में सियासी संकट ने विधानसभा का राजनीतिक समीकरण बिगाड़ दिया है. इस समय एकनाथ शिंदे सभी बागी विधायकों के साथ असम के गुवाहाटी में मौजूद हैं. इसी बीच पहली बार गुवाहाटी से सभी शिंदे गुट के विधायकों की तस्वीर और वीडियो सामने आ गई है. इस वीडियो में सभी विधायकों को देखा जा […]

Advertisement
महाराष्ट्र सियासी संकट : शिंदे गुट के सभी विधायकों की ग्रुप फोटो आई सामने

Riya Kumari

  • June 23, 2022 2:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई, महाराष्ट्र में सियासी संकट ने विधानसभा का राजनीतिक समीकरण बिगाड़ दिया है. इस समय एकनाथ शिंदे सभी बागी विधायकों के साथ असम के गुवाहाटी में मौजूद हैं. इसी बीच पहली बार गुवाहाटी से सभी शिंदे गुट के विधायकों की तस्वीर और वीडियो सामने आ गई है. इस वीडियो में सभी विधायकों को देखा जा सकता है. जहां शिवसेना के बागी विधायकों के साथ निर्दलीय विधायक भी शामिल हैं. वीडियो में इन सभी विधायकों की संख्या कुल 42 है. जहां सभी एक साथ बैठकर नारेबाजी कर रहे हैं।

एकनाथ के समर्थन में नारे

एकनाथ शिंदे के साथ मौजूद सभी विधायक उनके समर्थन में नारे लगा रहे हैं. सबकी एक ग्रुप फोटो और वीडियो सामने आई है जिसमें ये सभी विधायक एकसाथ बैठकर शिवसेना जिंदाबाद, बाला साहेब ठाकरे की जय के नारे लगते दिख रहे हैं. सभी एक स्वर में कहते हैं, “एकनाथ शिंदे तुम संघर्ष करो, हम तुमारे साथ हैं”

उद्धव ठाकरे के हाथ से निकल रही है शिवसेना

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे की पार्टी पर पकड़ लगातार कमजोर हो रही है। 35 से अधिक शिवसेना विधायकों के बागी होने के बाद अब सांसदो ने भी मोर्चा खोलना शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक 10 से अधिक शिवसेना के सांसद इस समय एकनाथ शिंदे के संपर्क में है और वो भी किसी भी वक्त बगावत कर सकते है।

मातोश्री के पक्ष में सिर्फ 16 विधायक

बता दें कि शिवसेना विधायकों का लगातार शिंदे गुट में शामिल होना जारी है। शिवसेना, निर्दलीय और छोटे दलों के विधायकों को लेकर इस वक्त एकनाथ शिंदे असम के एक होटल में मौजूद है। जानकारी के मुताबिक शिंदे के पास करीब 40 शिवसेना के और 8 अन्य विधायक मौजूद है। जिसके बाद बाद अब मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खेमे में सिर्फ 16 विधायकों के होने की खबर है।

मौजदा हालात पर बीजेपी की नजर

जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के मौजूदा हालात पर भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व नजर बनाये हुए है। लेकिन अभी तक बीजेपी शिवसेना की अंदरूनी लड़ाई में स्थिति साफ होने का इंतजार कर रही है। बताया जा रहा है कि बीजेपी ने सरकार बनाने की संभावनाओं पर गंभीरता से काम शुरू कर दिया है। फिलहाल कई छोटे दलों और निर्दलीय विधायकों से बीजेपी राज्य नेतृत्व संपर्क में है।

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement