मुंबई, महाराष्ट्र में सियासी संकट ने विधानसभा का राजनीतिक समीकरण बिगाड़ दिया है. इस समय एकनाथ शिंदे सभी बागी विधायकों के साथ असम के गुवाहाटी में मौजूद हैं. इसी बीच पहली बार गुवाहाटी से सभी शिंदे गुट के विधायकों की तस्वीर और वीडियो सामने आ गई है. इस वीडियो में सभी विधायकों को देखा जा […]
मुंबई, महाराष्ट्र में सियासी संकट ने विधानसभा का राजनीतिक समीकरण बिगाड़ दिया है. इस समय एकनाथ शिंदे सभी बागी विधायकों के साथ असम के गुवाहाटी में मौजूद हैं. इसी बीच पहली बार गुवाहाटी से सभी शिंदे गुट के विधायकों की तस्वीर और वीडियो सामने आ गई है. इस वीडियो में सभी विधायकों को देखा जा सकता है. जहां शिवसेना के बागी विधायकों के साथ निर्दलीय विधायक भी शामिल हैं. वीडियो में इन सभी विधायकों की संख्या कुल 42 है. जहां सभी एक साथ बैठकर नारेबाजी कर रहे हैं।
एकनाथ शिंदे के साथ मौजूद सभी विधायक उनके समर्थन में नारे लगा रहे हैं. सबकी एक ग्रुप फोटो और वीडियो सामने आई है जिसमें ये सभी विधायक एकसाथ बैठकर शिवसेना जिंदाबाद, बाला साहेब ठाकरे की जय के नारे लगते दिख रहे हैं. सभी एक स्वर में कहते हैं, “एकनाथ शिंदे तुम संघर्ष करो, हम तुमारे साथ हैं”
#WATCH | Assam | 42 rebel MLAs from Maharashtra – 35 from Shiv Sena and 7 Independent MLAs – seen together at Radisson Blu Hotel in Guwahati.#MaharashtraPoliticalCrisis pic.twitter.com/6MPgq42a3V
— ANI (@ANI) June 23, 2022
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे की पार्टी पर पकड़ लगातार कमजोर हो रही है। 35 से अधिक शिवसेना विधायकों के बागी होने के बाद अब सांसदो ने भी मोर्चा खोलना शुरू कर दिया है। जानकारी के मुताबिक 10 से अधिक शिवसेना के सांसद इस समय एकनाथ शिंदे के संपर्क में है और वो भी किसी भी वक्त बगावत कर सकते है।
बता दें कि शिवसेना विधायकों का लगातार शिंदे गुट में शामिल होना जारी है। शिवसेना, निर्दलीय और छोटे दलों के विधायकों को लेकर इस वक्त एकनाथ शिंदे असम के एक होटल में मौजूद है। जानकारी के मुताबिक शिंदे के पास करीब 40 शिवसेना के और 8 अन्य विधायक मौजूद है। जिसके बाद बाद अब मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के खेमे में सिर्फ 16 विधायकों के होने की खबर है।
जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के मौजूदा हालात पर भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व नजर बनाये हुए है। लेकिन अभी तक बीजेपी शिवसेना की अंदरूनी लड़ाई में स्थिति साफ होने का इंतजार कर रही है। बताया जा रहा है कि बीजेपी ने सरकार बनाने की संभावनाओं पर गंभीरता से काम शुरू कर दिया है। फिलहाल कई छोटे दलों और निर्दलीय विधायकों से बीजेपी राज्य नेतृत्व संपर्क में है।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें