मुंबई. लोकसभा चुनाव 2019 के लिए पार्टियां मेहनत करने और रणनीति बनाने में लगी है. राज्यों में तेजी से गठबंधन हो रहा है. इसी के बीच महाराष्ट्र में भी एक गठबंधन तैयार हो गया है. ये गठबंधन है एनसीपी और कांग्रेस के बीच. ये गठबंधन लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा के खिलाफ खड़े होने के लिए तैयार किया गया है. इस बारे में जानकारी एनसीपी नेता प्रफुल पटेल ने दी. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी एनसीपी और कांग्रेस ने 2019 लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र में सीटों के बंटवारे पर बातचीत में प्रगति की है.
उन्होंने दावा किया है कि एक जैसी विचारधारा वाले दलों से उनकी पार्टी के गठबंधन को लोकसभा चुनाव 2019 में बड़ी सफलता मिलेगी. उन्होंने इस बारे में कहा, ‘दोनों पार्टियों के बीच महाराष्ट्र में 40 लोकसभा सीटों पर सहमति बन गई है. हालांकि अभी बाकी की आठ सीटों पर फैसला किया जाना है.’ बता दें कि महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं और उत्तर प्रदेश की 80 सीटों के बाद सीटों के मामले में यह दूसरा सबसे बड़ा राज्य है.
प्रफुल पटेल ने कहा, ‘कांग्रेस और एनसीपी ने 2019 लोकसभा चुनावों के लिए महाराष्ट्र में सीटों के बंटवारे पर चर्चा में प्रगति की है. हमारा हमेशा से यह मानना है कि एक जैसी विचारधारा वाली पार्टियों को एक-साथ आना चाहिए. मुझे विश्वास है कि गठबंधन को बड़ी सफलता मिलेगी.’ उन्होंने किसी दल का नाम नहीं लिया और कहा, ‘हम बी आर आंबेडकर की विचारधारा में विश्वास रखने वाले दलों को एक साथ लाना चाहते हैं. अब गेंद केंद्रीय नेताओं के पाले में है. दोनों पार्टियां सीटों के बंटवारे के संबंध में अपनी रिपोर्टों को अपने-अपने केंद्रीय नेताओं को सौंपेगी. इसके आधार पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा.’
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…
भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को संपन्न…