Maharashtra NCP Congress Alliance: महाराष्ट्र में भी दो बड़ी पार्टियों ने गठबंधन करने का ऐलान कर दिया है. ये दो बड़ी पार्टियां हैं एनसीपी और कांग्रेस. दोनों दल 40 लोकसभा सीटों पर सहमत हो गए हैं. हालांकि अभी भी आठ सीटों पर चर्चा होनी बाकी है. इस बारे में जानकारी एनसीपी नेता प्रफुल पटेल ने दी है.
मुंबई. लोकसभा चुनाव 2019 के लिए पार्टियां मेहनत करने और रणनीति बनाने में लगी है. राज्यों में तेजी से गठबंधन हो रहा है. इसी के बीच महाराष्ट्र में भी एक गठबंधन तैयार हो गया है. ये गठबंधन है एनसीपी और कांग्रेस के बीच. ये गठबंधन लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा के खिलाफ खड़े होने के लिए तैयार किया गया है. इस बारे में जानकारी एनसीपी नेता प्रफुल पटेल ने दी. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी एनसीपी और कांग्रेस ने 2019 लोकसभा चुनाव के लिए महाराष्ट्र में सीटों के बंटवारे पर बातचीत में प्रगति की है.
उन्होंने दावा किया है कि एक जैसी विचारधारा वाले दलों से उनकी पार्टी के गठबंधन को लोकसभा चुनाव 2019 में बड़ी सफलता मिलेगी. उन्होंने इस बारे में कहा, ‘दोनों पार्टियों के बीच महाराष्ट्र में 40 लोकसभा सीटों पर सहमति बन गई है. हालांकि अभी बाकी की आठ सीटों पर फैसला किया जाना है.’ बता दें कि महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटें हैं और उत्तर प्रदेश की 80 सीटों के बाद सीटों के मामले में यह दूसरा सबसे बड़ा राज्य है.
Praful Patel, NCP: We have decided that NCP & Congress will contest the upcoming Lok Sabha Elections together on 40 Lok Sabha seats in Maharashtra. However, a decision is yet to be taken for the remaining 8 Lok Sabha seats of the state. pic.twitter.com/INMjJj9gxr
— ANI (@ANI) January 5, 2019
प्रफुल पटेल ने कहा, ‘कांग्रेस और एनसीपी ने 2019 लोकसभा चुनावों के लिए महाराष्ट्र में सीटों के बंटवारे पर चर्चा में प्रगति की है. हमारा हमेशा से यह मानना है कि एक जैसी विचारधारा वाली पार्टियों को एक-साथ आना चाहिए. मुझे विश्वास है कि गठबंधन को बड़ी सफलता मिलेगी.’ उन्होंने किसी दल का नाम नहीं लिया और कहा, ‘हम बी आर आंबेडकर की विचारधारा में विश्वास रखने वाले दलों को एक साथ लाना चाहते हैं. अब गेंद केंद्रीय नेताओं के पाले में है. दोनों पार्टियां सीटों के बंटवारे के संबंध में अपनी रिपोर्टों को अपने-अपने केंद्रीय नेताओं को सौंपेगी. इसके आधार पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा.’