महाराष्ट्र: नासिक। महाराष्ट्र से हत्या की एक और सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। नासिक के येओला कस्बे में एक मुस्लिम धर्मगुरु की गोली मारकर हत्या कर दी गई। 35 वर्षीय मृतक धर्मगुरू की पहचान ख्वाजा सैय्यद चिश्ती के रूप में हुई है। वे येओला में सूफी बाबा के नाम मशहूर थे। फिलहाल अभी हत्या […]
नासिक। महाराष्ट्र से हत्या की एक और सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। नासिक के येओला कस्बे में एक मुस्लिम धर्मगुरु की गोली मारकर हत्या कर दी गई। 35 वर्षीय मृतक धर्मगुरू की पहचान ख्वाजा सैय्यद चिश्ती के रूप में हुई है। वे येओला में सूफी बाबा के नाम मशहूर थे। फिलहाल अभी हत्या की वजह सामने नहीं आ सकी है।
पुलिस ने बताया कि ख्याजा सैय्यद चिश्ती अफगानिस्तान के रहने वाले थे। पिछले कुछ समय से वो नासिक में रह रहे थे। हमलावरों ने उनके सिर पर गोली मारी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
नासिक पुलिस ने बताया कि इस मुस्लिम धर्मगुरू की हत्याकांड को चार हमलावरों ने अंजाम दिया। मौके से उनकी एसयूवी को जब्त कर ली गई है। हालांकि हत्याकांड को अंजाम देने के बाद चारो आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है और लगातार दबिश जारी है।
महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया