नई दिल्ली. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. महाराष्ट्र की 288 विधानसभी सीटों में से एक है मुक्ताईनगर सीट. यह सीट जलगांव जिले के अंदर आती है. इस सीट पर मुकाबला भाजपा की रोहिणी एकनाथराव खडसे और बहुजन समाज पार्टी के भगवान दामू इंगोले के बीच है. इसके अलावा वांछित बहुजन आघाड़ी के राहुल अशोक पाटिल भी चुनावी ताल ठोक रहे हैं. मुक्ताईनगर विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी चंद्रकांत निम्बा पाटिल ने बीजेपी के दिग्गज नेता एकनाथ खडसे की बेटी रोहिणी एकनाथ राव खडसे को हरा दिया है. मुक्ताईनगर विधानसभा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी चंद्रकांत निम्बा पाटिल को 91092 वोट मिले और बीजेपी के प्रत्याशी रोहिणी एकनाथ राव खडसे को 89135 मत मिले. इस तरह से काटें की टक्कर में निर्दलीय प्रत्याशी चंद्रकांत निम्बा पाटिल ने बीजेपी प्रत्याशी को केवल 1957 वोटो के अन्तर से हराया
2014 के पिछले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की बात करें तो मुक्ताईनगर सीट से भाजपा के एकनाथ खडसे गणपतराव पहले नंबर पर रहे थे. उन्होंने शिवसेना के चंद्रकात पाटिल निम्बा को 9708 वोटों के अंतर से शिकस्त दी थी. एकनाथ खडसे को 88657 वोट मिले, वहीं शिवसेना के चंद्रकांत पाटिल को 75949 वोट मिले थे. वहीं एनसीपी और कांग्रेस मुकाबले से बाहर ही हो गई थी.
तीसरे नंबर पर 6499 वोटों के साथ एनसीपी के अरुण पांडूरंग पाटिल और चौथे नंबर पर मात्र 4495 वोटों के साथ कांग्रेस के योगेंद्र भगवान पाटिल रहे थे. 2014 में 68 फीसद लोगों ने वोटिंग में हिस्सा लिया था. लेकिन इस बार भाजपा और शिवसेना का गठबंधन है तो मुकाबला अब मुख्यता बसपा के प्रत्याशी भगवान दामू इंगोले से है.
पिछली बार मुक्ताईनगर विधानसभा सीट पर कुल 183527 वोटरों ने वोट डाले थे. 2014 का विधानसभा चुनाव भाजपा और शिवसेना एक दूसरे के खिलाफ लड़ी थी. 288 विधानसभा सीटों में भाजपा को सबसे ज्यादा 122 सीटें, शिवसेना को 63 सीटों पर जीत मिली थी. वहीं कांग्रेस के खाते में 42 और एनसीपी ने 41 सीटों पर जीत दर्ज की थी.
भाजपा की बंपर जीत के बाद देवेंद्र फडणवीस को राज्य का सीएम बनाया गया. इस बार भी भाजपा-शिवसेना गठबंधन देवेंद्र फडणवीस को सीएम कैंडिडेट के रूप में पेश कर सकती है. वहीं कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन से एनसीपी के अजीत पवार को सीएम का उम्मीदवार बनाया जा सकता है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे.
इस साल बिहार विधानसभा चुनाव होने हैं, इसलिए उससे पहले सभी पार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ…
HMPV वायरस का सबसे ज्यादा खतरा छोटे बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों पर…
कुछ दिनों पहले महाराष्ट्र के बुलढाणा से बाल झड़ने के अप्रत्याशित मामले सामने आने लगे…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अजित पवार खुद भी चाहते हैं कि चाचा शरद पवार वाली…
7 महीने तक उसने अपनी बेटी के साथ संबंध बनाये। लगातार संबंध बनाने से लड़की…
शिकार के लिए पाकिस्तान आईं पंजाब की सीएम मरियम नवाज के यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद…