Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • महाराष्ट्र MLC चुनाव: भाजपा के 4, NCP-शिवसेना के 2-2 उम्मीदवार जीते

महाराष्ट्र MLC चुनाव: भाजपा के 4, NCP-शिवसेना के 2-2 उम्मीदवार जीते

मुंबई, महाराष्ट्र MLC की कुल 10 सीटों के लिए सोमवार को मतदान की प्रक्रिया पूरी की गई. चुनावों में भाजपा को बड़ी जीत मिली है. जहां कुल 285 विधायकों ने मतदान किया. वहीं कुछ ही घंटों के बाद ही नतीजे भी सामने आ गए हैं. मुंबई में विधानमंडल परिसर में मतदान की प्रक्रिया सुबह 9 […]

Advertisement
महाराष्ट्र MLC चुनाव: भाजपा के 4, NCP-शिवसेना के 2-2 उम्मीदवार जीते
  • June 20, 2022 10:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई, महाराष्ट्र MLC की कुल 10 सीटों के लिए सोमवार को मतदान की प्रक्रिया पूरी की गई. चुनावों में भाजपा को बड़ी जीत मिली है. जहां कुल 285 विधायकों ने मतदान किया. वहीं कुछ ही घंटों के बाद ही नतीजे भी सामने आ गए हैं. मुंबई में विधानमंडल परिसर में मतदान की प्रक्रिया सुबह 9 बजे से 4 बजे तक चली. जहां कुल 10 सीटों के लिए हुए चुनाव में 11 उम्मीदवार मैदान में रहे. शाम 5 बजे तक काउंटिंग के बाद अब नतीजे सभी के सामने हैं.

8 उम्मीदवारों के नतीजे सामने

इन चुनावों में भाजपा ने अपने पांच उम्मीदवारों को टिकट दिया था. महा विकास अघाड़ी (MVA) सरकार के घटक शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस ने दो-दो प्रत्याशी मैदान में उतारे थे. मैदान में कम उम्मीदवारों के बाद भी भाजपा के कुल 4 विधायकों को जीत मिली है. सत्ताधारी गठबंधन शिवसेना, एनसीपी के 2-2 उम्मीदवारों को इन चुनावों में जीत मिली है. वहीं भाजपा के 4 उम्मीदवारों ने महाराष्ट्र विधान परिषद चुनाव जीता. बता दें, इस मतदान के दौरान कई बीमार विधायक भी शामिल रहे थे जिन्हें व्हीलचेयर पर विधानमंडल परिसर में लाया गया था.

285 विधायकों ने किया मतदान

बता दें, महाराष्ट्र विधानसभा की पूरे विधायकों की क्षमता 288 सदस्यों की है, लेकिन शिवसेना विधायक रमेश लातके के निधन के बाद और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के दो विधायकों- नवाब मलिक और अनिल देशमुख के जेल में बंद होने के कारण और अदालत द्वारा उन्हें मतदान की अनुमति नहीं डीओ गई थी. जिस वजह से कुल सदस्यों विधायकों की संख्या 285 रह गई. बता दें, महराष्ट्र विधान परिषद के नौ सदस्यों का कार्यकाल इस साल सात जुलाई के दिन समाप्त होने जा रहा है. वहीं इस साल बीजेपी के एक सदस्य के निधन के कारण 10वीं सीट पर चुनाव कराया जा रहा है. वहीं विधायको संख्या की बात करें तो भाजपा के पास इस समय 106 विधायक हैं, शिवसेना के पास 55, कांग्रेस के पास 44 और राकांपा के पास 52 विधायक हैं. अन्य निर्दलीय और छोटे दलों के कुल 25 सदस्य भी विधानसभा का हिस्सा हैं.

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Advertisement