Advertisement

Maharashtra MLC Election Result: 10 साल बाद पंकजा मुंडे ने लहराया जीत का परचम, जानें बीजेपी नेता ने क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र में विधान परिषद चुनाव में बीजेपी नेता पंकजा मुंडे ने जीत का परचम लहराया है. पिछले पांच सालों से राजनीतिक संकट में रहीं पंकजा मुंडे आखिरकार सियासी पुनर्वास हो गया है.

Advertisement
Maharashtra MLC Election Result: 10 साल बाद पंकजा मुंडे ने लहराया जीत का परचम, जानें बीजेपी नेता ने क्या कहा?
  • July 12, 2024 9:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

मुंबई: महाराष्ट्र में विधान परिषद चुनाव में बीजेपी नेता पंकजा मुंडे ने जीत का परचम लहराया है. पिछले पांच सालों से राजनीतिक संकट में रहीं पंकजा मुंडे आखिरकार सियासी पुनर्वास हो गया है. करीब 10 साल बाद पंकजा मुंडे को कामयाबी मिली है और यह पल मुंडे परिवार के लिए भावुक है. पंकजा मुंडे ने 26 वोट हासिलकर विधान परिषद चुनाव जीता है.

इस चुनाव में बीजेपी ने पांच प्रत्याशी उतारे थे, जिसमें सभी उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. हालांकि पंकजा मुंडे की जीत के बाद उनके समर्थकों ने विधानमंडल हॉल में खुशी मनाई और इस स्थिति में देखा गया कि मुंडे परिवार भावुक हो गया. विधानपरिषद चुनाव में जीत के बाद पंकजा मुंडे ने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि लोग मेरी जीत का आनंद ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि जहां भी मैं ज्यादा योगदान दे सकूंगी वहां अच्छा काम करूंगी.

प्रीतम मुंडे हुईं भावुक

पंकजा मुंडे की जीत से मुंडे परिवार में खुशी का माहौल है औऱ विधानसभा क्षेत्र में पूरा मुंडे परिवार एक साथ है. इस जीत के बाद पंकजा की बहन प्रीतम मुंडे ने कहा कि आज सबसे बड़ी खुशी का दिन है. इस दौरान प्रीतम मुंडे भावुक नजर आई. पंकजा मुंडे को साल 2019 के विधानसभा चुनाव में अपने पिता और दिवंगत गोपीनाथ मुंडे के गढ़ परली निर्वाचन क्षेत्र में हार हुई थीं. इस हार के बाद पकंजा मुंडे को जीत का जश्न मनाने के लिए पांच साल तक इंतजार करना पड़ा.

तेरहवीं के अगले दिन ही बहू छोड़कर चली गई…शहीद अंशुमान की पत्नी पर माता-पिता का बड़ा आरोप

Advertisement