पंढरपुरः महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने दावा किया है कि सूबे के कुछ नेताओं ने आषाढ़ी एकादशी के दिन पंढरपुर में भगदड़ मचाने की योजना बनाई थी. उन्होंने यात्रा में सांप छोड़कर भगदड़ मचाने का प्लान बनाया था. राज्य सरकार जल्द ऐसे नेताओं को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चंद्रकांत पाटिल ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों ने कुछ नेताओं की बातचीत को रिकॉर्ड किया था. इसमें वह पंढरपुर जाने वाले वारकरियों के बीच दहशत फैलाने के लिए यात्रा के बीच सांप छोड़ने की योजना बना रहे हैं.
गौरतलब है कि इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी इस बारे में बता चुके हैं. उनके इस बयान के बाद बवाल खड़ा हो गया था. मराठा आरक्षण आंदोलन से जुड़े लोग उनसे माफी की मांग करने लगे. सुरक्षा एजेंसियों को मिले इनपुट के बाद सीएम देवेंद्र फडणवीस ने यात्रा को रद्द कर दिया था.
सीएम ने कहा था कि उन्हें लोगों की जान की परवाह है और वह नहीं चाहते कि जनता विरोधियों की किसी भी साजिश की शिकार हो. बता दें कि महाराष्ट्र में मराठा मोर्चे से जुड़े लोग सरकारी नौकरियों और शिक्षा के क्षेत्र में आरक्षण की मांग कर रहे हैं. विरोध प्रदर्शन के दौरान दो कार्यकर्ताओं की मौत के बाद आंदोलन उग्र हो गया था. आंदोलनकारियों ने महाराष्ट्र के कई जिलों में जमकर उत्पात मचाया. इसकी भयानक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं.
CBSE ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की आधिकारिक डेटशीट जारी कर दी…
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने 295 मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) की पदोन्नति को…
एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने 29 साल की शादीशुदा जिंदगी को खत्म…
आप अपने बालों की सही देखभाल करें ताकि बालों के झड़ने की समस्या से बचा…
आप इंटरनेट ब्राउजर पर इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करते हैं, ठीक वैसा ही फीचर YouTube…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्टों का महामुकाबला 22 नवम्बर से शुरू होगा. भारत…