Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • महाराष्ट्र के मंत्री का दावा- एकादशी के दिन यात्रा में भगदड़ मचाने के लिए कुछ नेताओं ने बनाया था सांप छोड़ने का प्लान

महाराष्ट्र के मंत्री का दावा- एकादशी के दिन यात्रा में भगदड़ मचाने के लिए कुछ नेताओं ने बनाया था सांप छोड़ने का प्लान

महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने राज्य के कुछ नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ नेताओं ने आषाढ़ी एकादशी के दिन पंढरपुर में भगदड़ मचाने की योजना बनाई थी. उन्होंने यात्रा में सांप छोड़कर भगदड़ मचाने का प्लान तैयार किया था. अब सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है.

Advertisement
Snake Stampede Maharashtra Minister
  • July 28, 2018 5:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

पंढरपुरः महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने दावा किया है कि सूबे के कुछ नेताओं ने आषाढ़ी एकादशी के दिन पंढरपुर में भगदड़ मचाने की योजना बनाई थी. उन्होंने यात्रा में सांप छोड़कर भगदड़ मचाने का प्लान बनाया था. राज्य सरकार जल्द ऐसे नेताओं को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चंद्रकांत पाटिल ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा एजेंसियों ने कुछ नेताओं की बातचीत को रिकॉर्ड किया था. इसमें वह पंढरपुर जाने वाले वारकरियों के बीच दहशत फैलाने के लिए यात्रा के बीच सांप छोड़ने की योजना बना रहे हैं.

गौरतलब है कि इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी इस बारे में बता चुके हैं. उनके इस बयान के बाद बवाल खड़ा हो गया था. मराठा आरक्षण आंदोलन से जुड़े लोग उनसे माफी की मांग करने लगे. सुरक्षा एजेंसियों को मिले इनपुट के बाद सीएम देवेंद्र फडणवीस ने यात्रा को रद्द कर दिया था.

सीएम ने कहा था कि उन्हें लोगों की जान की परवाह है और वह नहीं चाहते कि जनता विरोधियों की किसी भी साजिश की शिकार हो. बता दें कि महाराष्ट्र में मराठा मोर्चे से जुड़े लोग सरकारी नौकरियों और शिक्षा के क्षेत्र में आरक्षण की मांग कर रहे हैं. विरोध प्रदर्शन के दौरान दो कार्यकर्ताओं की मौत के बाद आंदोलन उग्र हो गया था. आंदोलनकारियों ने महाराष्ट्र के कई जिलों में जमकर उत्पात मचाया. इसकी भयानक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थीं.

India News Maharastra Manch: इंडिया न्यूज के कार्यक्रम महाराष्ट्र मंच में बोले देवेंद्र फडनवीस- अगले 10 साल तक विपक्ष में रहेंगे राहुल गांधी

Tags

Advertisement