Maharashtra: हेट स्पीच मामले में मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी की गिरफ्तारी, देर रात मुंबई से जूनागढ़ ले जाया गया

मुंबई: भड़काऊ भाषण मामले मेें गुजरात एटीएस ने रविवार को मुंबई से इस्लामी उपदेशक मुफ्ती सलमान अजहरी को हिरासत में लिया है. मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी को गुजरात एटीएस देर रात अपने साथ मुंबई से जूनागढ़ ले गई. वहीं घाटकोपर पुलिस थाने से भीड़ समाप्त होने के बाद इस मौलाना को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और पुलिस ने दो दिन का ट्रांजिट रिमांड लेकर अपने साथ ले गई।

थाने के बाहर लोगों की भीड़

वहीं गुजरात एटीएस रविवार सुबह मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी को हिरासत में लेकर घाटकोपर पुलिस थाने लाई थी. तब थाने के बाहर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई. पुलिस अधिकारी के अनुसार मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी के सैकड़ों समर्थक उनकी रिहाई की मांग को लेकर घाटकोपर पुलिस थाने के बाहर जमा हो गए, जिसके बाद पुलिस ने भीड़ हटाने के लिए हल्के लाठीचार्ज का सहारा लिया. इसी वजह से इलाके में यातायात भी जाम हो गया।

वहीं इस संबंध में पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुजरात पुलिस की टीम लाना मुफ्ती सलमान अजहरी को लेकर रवाना हो गई है. वहीं पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जूनागढ़ पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक भड़काऊ भाषण सामने आने के बाद इस सिलसिले में 2 लोगों को शनिवार को गिरफ्तार किया था. उन्होंने कहा कि यह भाषण 31 जनवरी की रात को जूनागढ़ के एक खुले मैदान में आयोजित कार्यक्रम में दिया गया था।

Tags

Maulana Mufti Salman AzhariMaulana Mufti Salman Azhari arrestedMaulana Mufti Salman Azhari newsगुजरात एटीएसमुफ्ती सलमान अजहरी
विज्ञापन