महाराष्ट्र: आज भी उनके मन में मातोश्री का खौफ!…संजय राउत ने अमित शाह पर कसा तंज

मुंबई। महाराष्ट्र के नांदेड़ में अमित शाह की जनसभा के बाद उद्धव ठाकरे गुट के नेता और सांसद संजय राउत ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है। राउत ने कहा कि मेरे मन में एक सवाल है कि क्या यह बीजेपी का जनसंपर्क अभियान था या यह कार्यक्रम विशेष रूप से उद्धव […]

Advertisement
महाराष्ट्र: आज भी उनके मन में मातोश्री का खौफ!…संजय राउत ने अमित शाह पर कसा तंज

Apoorva Mohini

  • June 11, 2023 2:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई। महाराष्ट्र के नांदेड़ में अमित शाह की जनसभा के बाद उद्धव ठाकरे गुट के नेता और सांसद संजय राउत ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है। राउत ने कहा कि मेरे मन में एक सवाल है कि क्या यह बीजेपी का जनसंपर्क अभियान था या यह कार्यक्रम विशेष रूप से उद्धव ठाकरे पर तंज कसने के लिए आयोजित किया गया था।

राउत ने अमित शाह पर साधा निशाना

संजय राउत ने अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि गृह मंत्री का भाषण 20 मिनट का था, जिसमें से उन्होंने 7 मिनट उद्धव ठाकरे के बारे में बोला। इसका मतलब है कि आज भी उनके मन में मातोश्री है। बीजेपी ने शिवसेना को तोड़ने के बाद , पार्टी का नाम और धनुष बाण गद्दारों को दे दिया फिर भी उनके दिमाग में उद्धव ठाकरे और शिवसेना का डर कायम है, यह डर अच्छा है। संजय राउत ने कहा कि उन्होंने जो सवाल उद्धव ठाकरे को पूछा है, उसपर बीजेपी वालो को खुद चिंतन करना चाहिए। अमित शाह और बीजेपी खुद ही अपने बनाए हुए जाल में फंस गए है ।

अमित शाह ने क्या कहा ?

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के नौ साल पूरे होने के मौके पर बीजेपी के संपर्क अभियान के तहत गृह मंत्री अमित शाह ने नांदेड़ में एक रैली को संबोधित करने के दौरान उद्धव ठाकरे पर कुछ आरोप लगाए। यह रैली शनिवार यानी 10 जून को आयोजित हुई थी। जिसमें शाह ने उद्धव ठाकरे पर साल 2019 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पद के लिए एनसीपी से हाथ मिलाकर बीजेपी को धोखा देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पिछले साल ठाकरे की नीतियों से थक चुके शिवसैनिक शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के साथ जाने को तैयार नहीं थे इसलिए बीजेपी ने उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली महा विकास आघाड़ी (एमवीए) सरकार को नहीं गिराया।

यह भी पढ़िए :

मोदी जी सब कुछ अपने हिसाब से चलाना चाहते हैं…कपिल सिब्बल ने महारैली में पीएम पर बोला हमला

UP : पीएम मोदी ने ओमप्रकाश राजभर को लिखा पत्र, बेटे की शादी की दी बधाई

Advertisement