महाराष्ट्र: माता सीता को सिगरेट पिलाते भगवान राम! पुणे विश्वविद्यालय में दिखाया गया नाटक

मुंबई: सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. यह वीडियो सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी (एसपीपीयू) का है. इस यूनिवर्सिटी में हो रहे एक नाटक की तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें माता सीता को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है. वहीं भगवान राम सिगरेट जलाने में उनकी मदद कर रहे हैं. इन सब के बीच दर्शक हंसते हुए लोट-पोट हो रहे है और नाटक का आनंद उठा रहे हैं।

वहीं एसपीपीयू से जुड़ा वीडियो आने के बाद लोगों को आक्रोश दिख रहा है. माता सीता को सिगरेट पीते हुए दिखाए जाने वाले वीडियो को एक्स प्लेटफार्म पर मेघा अपडेट के द्वारा पोस्ट किया गया है. हालांकि इस वीडियो को लेकर इनखबर पुष्टि नहीं करता है. वहीं वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद युवा वर्ग गुस्से में नजर आ रहे हैं।

इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर गुस्सा

पुणे विश्वविद्यालय के एक नाटक वीडियो में सीता को धूम्रपान करते और लक्ष्मण के प्रति अपमानजनक भाषा का प्रयोग करते हुए दिखाए जाने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. वहीं एक एक यूजर ने जवाब दिया कि अब पुणे यूनिवर्सिटी में भगवान राम और सीता को फिर से अपमानित किया गया है. माता सीता को सिगरेट पीते और खूब गालियां देते हुए दिखाया गया यह स्वीकार्य नहीं है।

Tags

audience laughing on Prabhu Shri RamMata SitaPrabhu Shri Ramsavitribai phule pune universitySavitribai Phule Pune University shocking videoSavitribai Phule Pune University videoshocking videosocial mediaSPPU
विज्ञापन