Maharashtra: इंडिया गठबंधन की रैली में केजरीवाल बोले, अगर बीजेपी जीत गई तो शरद पवार…

मुंबई: दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने महाराष्ट्र की भिवंडी में इंडिया गठबंधन के समर्थन में आयोजित रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जब मैं जेल गया तो 15 दिनों तक इन लोगों ने मेरी दवाइयां बंद कर दी. केजरीवाल ने आगे कहा कि इस बार इंडिया गठबंधन को 48 में से 42 […]

Advertisement
Maharashtra: इंडिया गठबंधन की रैली में केजरीवाल बोले, अगर बीजेपी जीत गई तो शरद पवार…

Deonandan Mandal

  • May 17, 2024 7:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

मुंबई: दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने महाराष्ट्र की भिवंडी में इंडिया गठबंधन के समर्थन में आयोजित रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जब मैं जेल गया तो 15 दिनों तक इन लोगों ने मेरी दवाइयां बंद कर दी. केजरीवाल ने आगे कहा कि इस बार इंडिया गठबंधन को 48 में से 42 देना है. उन्होंने कहा कि अगर अबकी बार मोदी सरकार बनी, वैसे तो नहीं ही बनेगी, लेकिन सरकार बनी तो शरद पवार, आदित्य ठाकरे, सुप्रिया सुले और उद्धव ठाकरे जेल में होंगे.

मुख्‍यमंत्री केजरीवाल ने क्या कहा?

इसके साथ ही दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री केजरीवाल शुक्रवार को अमृतसर में आम आदमी पार्टी का प्रचार करने के लिए पहुंचे, यहां पर सीएम केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला और कहा कि अमृतसर में मुख्‍यमंत्री केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अपने जेल में बिताए दिनों का दर्द बयां किया।

मुख्‍यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि मुझे नहीं पता इनका मकसद क्या था. मैं जिस सेल में था वहां सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे. 13 अफसरों के पास मेरे सीसीटीवी की फीडबैक जाती थी. 24 घंटे मुझे मॉनिटर कर रहे थे. सीसीटीवी की एक फीड PMO में भी जाती थी. इन्होंने पूरी तरह से तोड़ने की कोशिश की.

यह भी पढ़े-

पाकिस्तानी एजेंट के संपर्क में था गोरखपुर का युवक, एटीएस ने किया गिरफ्तार

Advertisement