नई दिल्लीः महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। इसी के साथ सियासी उथल- पुथल भी शुरू हो गया है। खबर हैं कि चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन में फूट पड़ सकती है। दोनों ही राज्यों में अभी तक गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर सहमति नहीं बनी है। महाराष्ट्र में अखिलेश ने तो झारखंड में राजद ने कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। रविवार को हेमंत सोरेन के आवास पर कांग्रेस, जेएमएम और आरजेडी की बैठक हुई थी। बैठक के बाद सोरेन ने कहा था ‘पिछली बार हम कांग्रेस और आरजेडी के साथ मिलकर लड़े थे। इस बार वामपंथी दल भी गठबंधन का हिस्सा बन गए हैं।’
झारखंड के सीएम ने कहा कि चुनाव में 70 सीटों पर कांग्रेस और जेएमएम चुनाव लड़ेंगी। वहीं बची हुई 11 सीटों पर आरजेडी और वाम दल लड़ेंगे। कौन कहां से चुनाव लड़ेगा, इसका फैसला बाद में लिया जाएगा। इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि फिलहाल जेएमएम 41 और कांग्रेस 29 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है। बाकी 11 सीटों में से 7 सीटें आरजेडी और 4 सीटें लेफ्ट पार्टियों को दी गई हैं।
हेमंत सोरेन के ऐलान के बाद आरजेडी ने बागी बनती नजर आ रही है। पार्टी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने कहा, “जब सभी दलों के नेता रांची में मौजूद हैं, तो हमें दुख है कि गठबंधन बनाने की प्रक्रिया में हमें शामिल नहीं किया गया। सभी फैसले ‘मैगी टू मिनट नूडल्स’ नहीं होते। हमारे पास सभी विकल्प खुले हैं।”
महाराष्ट्र में मामला बिगड़ता नजर आ रहा है। विपक्षी महाविकास अघाड़ी का सीट शेयरिंग फॉर्मूला अभी तक तय नही हुआ है। वहीं, समाजवादी पार्टी ने महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी से 12 सीटों की मांग की है। पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार को धुले विधानसभा सीट से उम्मीदवार का ऐलान भी कर दिया है। इसके बाद राज्य में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान हो सकती है।
Also Read- झारखंड चुनाव से पहले NDA में बगावत, BJP को झटका देंगे नीतीश, सीट बंटवारे पर कह दी बड़ी बात
इंडियन आर्मी अब करेगी तांडव! सेना को सरकार ने दी छूट, आतंकी जहां मिले जिंदा गाड़ दो
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने विराट कोहली के हालिया खराब फॉर्म को लेकर…
इंग्लैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए अपनी टीम…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में होने वाला है,…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…