October 21, 2024
Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान आज,3:30 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस
महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान आज,3:30 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस

महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान आज,3:30 बजे चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस

  • WRITTEN BY: Shikha Pandey
  • LAST UPDATED : October 15, 2024, 2:17 pm IST
  • Google News

नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम का ऐलान आज चुनाव आयोग करेगा. आयोग की तरफ से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इसके लिए चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है. बता दें 288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है. इसका मतलब है कि चुनाव प्रक्रिया उससे पहले पूरी होनी चाहिए. वहीं 81 सीटों वाली झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी, 2025 को समाप्त होगा.

छठ के बाद हो सकते हैं चुनाव

चुनाव आयोग ने अगस्त में जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के चुनावों का ऐलान किया था. इसी के साथ कयास लगाई जा रही थी कि आयोग महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों का भी ऐलान करेगा परंतु ऐसा नहीं हुआ. बता दें हरियाणा और महाराष्ट्र के चुनाव पिछले तीन बार से एक साथ आयोजित किए जा रहे थे. मुख्य चुनाव आयुक्त के नेतृत्व में आयोग की टीम ने पिछले दिनों झारखंड का दौरा किया था. सभी पार्टियों ने चुनाव के लेकर अपना फीडबैक दिया था. नेताओं ने दीपावली, छठ के अलावा राज्य के गठन का हवाला देते हुए 15 नवंबर के बाद चुनाव कराने का अनुरोध किया था. संभावना है कि चुनाव छठ पूजा के बाद हो सकते हैं. वहीं 2 या उससे अधिक चरण में चुनाव कराने की उम्मीद जताई जा रही है.

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन