मुंबई, देश में एक बार फिर कोरोना का खतरा गहरा रहा है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री द्वारा इस बारे में बड़ा बयान भी सामने आ गया है. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कोरोना को लेकर पाबंदियों के बारे में संकेत दिया है.
महाराष्ट्र में भी कोरोना के केसेस में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही ही. इसी सिलसिले में महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने राज्य में मास्क को अनिवार्य करने के संकेत दिए हैं. मालूम हो कुछ समय पहले ही दिल्ली, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में फेस मास्क की अनिवार्यता को ख़तम कर दिया गया था. जहां देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए मास्क को फिर अनिवार्य कर दिया गया था. लेकिन अभी भी महाराष्ट्र में मास्क लगाना अनिवार्य नहीं है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक रविवार को महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री, राजेश टोपे ने मीडिया से इस बारे में बात की. जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि, कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं ये थोड़ी चिंता की बात जरूर है लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है. हम नजर बनाए हुए हैं और अगर ऐसे मामले बढ़ते रहे तो हमें जल्द ही मास्क अनिवार्य करना पड़ेगा’ राज्य स्वास्थ्य मंत्री के इस बयान को देखकर तो ऐसा ही लगता है कि जल्द ही कोरोना के मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र में भी फेस मास्क को अनिवार्य किया जा सकता है.
कोरोना वायरस एक बार फिर देश में तेजी से पांव पसार रहा है. दैनिक मामलों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. जहां कुछ समय पहले तक एक से दो हजार तक दैनिक मामलों की संख्या था. वहीं पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 3,324 नए मामले दर्ज किए गए है. 2,876 लोग डिस्चार्ज हुए है और 40 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.
यह भी पढ़े:
गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां
महाराष्ट्र में जिस नेता के पार्टी बदलने की चर्चा तेज है, उसका नाम छगन भुजबल…
पाकिस्तान ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से वनडे सीरीज में शिकस्त दी।…
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विरोध मार्च निकालने का फैसला…
अविवाहित जोड़ों को अनुमति देने वाले OYO को बुक करने के लिए किसी भी शहर…
बिहार में बहार है, नीतीश कुमार है' के बाद जेडीयू ने नारा दिया है, 'जब…
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि यह युवा इसलिए मारा गया क्योंकि वह दलित था…