Maharashtra Govt Formation: उद्धव ठाकरे बुधवार को ले सकते हैं मुख्यमंत्री पद की शपथ, जयंत पाटिल और बाला साहेब थोराट बनेंगे डिप्टी सीएम- सूत्र

Maharashtra Govt Formation: महाराष्ट्र में बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद अब शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस की नई सरकार के गठन को लेकर कवायद तेज हो गई है. सूत्रों के मुताबिक शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे बुधवार को ही महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. इसके अलावा एनसीपी नेता जयंत पाटिल और कांग्रेस नेता बाबा साहेब थोराट डिप्टी सीएम बनेंगे.

Advertisement
Maharashtra Govt Formation: उद्धव ठाकरे बुधवार को ले सकते हैं मुख्यमंत्री पद की शपथ, जयंत पाटिल और बाला साहेब थोराट बनेंगे डिप्टी सीएम- सूत्र

Aanchal Pandey

  • November 26, 2019 5:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

मुंबई. शिवसेना चीफ उद्धव ठाकरे बुधवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक मुंबई के शिवाजी पार्क में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जा सकता है. उद्धव के साथ ही एनसीपी नेता जयंत पाटिल और कांग्रेस नेता बाला साहेब थोराट भी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. देवेंद्र फडणवीस के सीएम और अजित पवार के डिप्टी सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की नई सरकार के गठन की चर्चा तेज हो गई है. इन तीनों पार्टियों ने सोमवार को ही मुंबई के हयात होटल में शक्ति परीक्षण कर 162 विधायकों का साथ होने का दावा किया था.

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले ही बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. फडणवीस ने तीन दिन पहले ही सीएम पद की शपथ ली थी.

कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने एएनआई को बताया है कि मंगलवार रात में शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी इन तीनों पार्टियों की बैठक होगी. इस बैठक में उद्धव ठाकरे को तीनों पार्टियों का संयुक्त नेता चुना जाएगा.

https://www.youtube.com/watch?v=ZAxlIZnFldk

तीनों पार्टियों के नेताओं की तरफ से साफ हो गया है कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. वहीं कांग्रेस और एनसीपी को डिप्टी सीएम का पद मिलेगा. बताया जा रहा है कि उद्धव ठाकरे पूरे 5 साल तक के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री रहेंगे.

एएनआई सूत्रों के मुताबिक अंतरिम कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस के कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर अपनी सहमति दे दी है. देर शाम होने वाली तीनों पार्टियों की बैठक के बाद कॉमन मिनिमम प्रोग्राम जारी कर दिया जाएगा. जिससे साफ हो जाएगा कि तीनों पार्टियां सरकार गठन को लेकर किन-किन बातों पर सहमत हुई हैं.

Also Read ये भी पढ़ें-

महाराष्ट्र विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले देवेंद्र फडणवीस ने दिया इस्तीफा, शिवसेना कांग्रेस एनसीपी नेताओं ने कसा तंज

देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार का इस्तीफा, महाराष्ट्र के असली चाणक्य BJP के अमित शाह नहीं NCP के शरद पवार निकले

Tags

Advertisement