मुंबई : महाराष्ट्र सरकार ने किसानों के लिए खजाना खोल दिया है. सरकार ने मंगलवार यानी 30 मई को किसानों के लिए 2 बड़े ऐलान किए. कैबिनेट बैठक में किसानों के लिए नमो शेतकारी महा सम्माम निधि योजना को हरी झंडी दिखा दी. सरकार इस योजना के तहत किसानों को हर साल किसानों के खाते […]
मुंबई : महाराष्ट्र सरकार ने किसानों के लिए खजाना खोल दिया है. सरकार ने मंगलवार यानी 30 मई को किसानों के लिए 2 बड़े ऐलान किए. कैबिनेट बैठक में किसानों के लिए नमो शेतकारी महा सम्माम निधि योजना को हरी झंडी दिखा दी. सरकार इस योजना के तहत किसानों को हर साल किसानों के खाते में 6 हजार भेजेगी. इसके अलावा सराकर ने एक रुपये में फसल बीमा का लाभ लेने संबंधित प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी. इसका ऐलान सरकार ने विधानसभा बजट के दौरान कर दिया था.
एकनाथ शिंदे सरकार ने फैसला किया है कि किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद की जाएगी. उन्होंने कहा कि ये मदद केंद्र सरकार से अलग होगी. यानी अब राज्य और केंद्र मिलाकर किसानों को एक साल में 12 हजार रुपये देंगे. मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि किसानों के खाते में यह पैसा तीन किस्तों में भेजा जाएगा. यानी हर 4 महीने में 2-2 हजार रुपया. इस योजना का लाभ करीब प्रदेश के 1.5 करोड़ किसानों को मिलेगा और सरकार पर 6900 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. इसके साथ ही किसान एक रुपये में ही फसल बीमा भी करवा सकते है.
बजट सत्र के दौरान एकनाथ शिंदे सरकार ने कहा था कि किसानों की आर्थिक हालत को सुधारने के लिए सरकार जरुरी कदम उठा रही है. इस योजना का लाभ पाने के लिए किसानों को आवेदन करना होगा. इस योजना का लाभ महाराष्ट्र के किसानों को ही सिर्फ मिलेगा.
Wrestler Protest : AI के जरिए फैलाई गई फेक न्यूज, पहलवानों की बदली गई तस्वीर