नई दिल्ली: महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के युवाओं के लिए लाडला भाई योजना को लॉन्च किया है. इस योजना के तहत युवाओं को प्रतिमाह 10 हजार रुपए दिए जाएंगे. इस योजना को महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है.
महाराष्ट्र सरकार ने लाडला भाई योजना के तहत पढ़ाई कर रहे या पढ़ाई पूरी कर चुके युवाओं को पैसे देगी. योजना के अनुसार, 12वीं पास युवकों को 6 हजार, डिप्लोमाधारी युवाओं को 8 हजार और ग्रैजुएट छात्रों को 10 हजार रुपए प्रतिमाह देने का प्रावधान है.
लाडला भाई योजना का ऐलान करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा,” हमारी सरकार प्रदेश के युवाओं को कम्पनियों में अप्रेंटिसशिप करने के लिए पैसे देने जा रही है, जिस कंपनी में वे काम करेंगे. इस योजना के साथ ही हमने बेरोजगारी से निपटने का समाधान खोज लिया है. लाडला भाई योजना के तहत राज्य के युवाओं को फैक्ट्रियों में काम सीखने के लिए अप्रेंटिसशिप मिलेगी और हमारी सरकार उन्हें स्कॉलरशिप देगी.
महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार लाडला भाई योजना के तहत तमाम वर्गों के लोगों को साधने की तैयारी में है. महाराष्ट में अगले तीन महीने के अंदर राज्य के विधानसभा चुनाव हैं और सरकार इस योजना के तहत प्रदेश के बेरोजगार और गरीब युवाओं के बीच अपनी पहुंच बैठाने की फिराक में है. तमाम राजनीतिज्ञ लाडला भाई योजना को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से जोड़कर देख रहे हैं.
बता दें कि महाराष्ट्र की विपक्षी पार्टियां लंबे समय से राज्य में बेरोजगारी को बड़ा मुद्दा बनाए हुए थीं. हाल ही में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विधानसभा के अंदर युवाओं के बीच बढ़ रही बेरोजगारी को मुद्दा बनाया था. अब राज्य की एकनाथ सरकार ने लाडला भाई योजना लाकर विपक्ष के बेरोजगारी पर सरकार को घेरने की मंशा को एक तरह से शांत कर दिया है.
ये भी पढ़ें- उधार न चुकाने पड़े इसलिए काजिम ने की थी मुकेश सहनी के पिता की हत्या
सीएम हिमंता बोले असम में मुस्लिम आबादी का बढ़ना उनके लिए जिंदगी और मौत का सवाल!
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…
फखरुद्दीन नाम का ये मुस्लिम शख्स हिंदू धर्म अपनाने के बाद अब फतेह सिंह बहादुर…