महाराष्ट्र : राज्य सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट में की कटौती

नई दिल्ली, केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल डीज़ल पर एक्साइज़ ड्यूटी घटाने के केवल एक दिन बाद अब महाराष्ट्र सरकार ने भी राज्य की जनता को बड़ी राहत दी है. महाराष्ट्र की ठाकरे सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट में कटौती का फैसला किया है. जहां पेट्रोल पर 2 रुपये 8 पैसे और डीजल पर […]

Advertisement
महाराष्ट्र : राज्य सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट में की कटौती

Riya Kumari

  • May 22, 2022 6:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल डीज़ल पर एक्साइज़ ड्यूटी घटाने के केवल एक दिन बाद अब महाराष्ट्र सरकार ने भी राज्य की जनता को बड़ी राहत दी है. महाराष्ट्र की ठाकरे सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट में कटौती का फैसला किया है. जहां पेट्रोल पर 2 रुपये 8 पैसे और डीजल पर 1 रुपए 44 पैसे प्रति लीटर का मूल्य घटाने का ऐलान किया गया है.

यह होंगी नई कीमतें

महाराष्ट्र सरकार के इस फैसले के बाद अब मुंबई में पेट्रोल 109 रुपये 27 पैसे प्रति लीटर मिलेगा. जहां अब महाराष्ट्र सरकार ने पेट्रोल पर 2 रुपये 8 पैसे प्रति लीटर कम करने का फैसला लिया है. डीज़ल की बात करें तो ठाकरे सरकार द्वारा 1 रुपये 44 पैसे घटाने का फैसला किया गया है, इसके बाद अब डीज़ल की कीमत 95 रुपये 84 पैसे प्रति लीटर हो जाएगी. बता दें, महाराष्ट्र सरकार के इस फैसले से अब राज्य के खजाने पर सालाना ढाई हजार करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा.

केंद्र सरकार ने भी दी राहत

केवल एक दिन पहले ही बढ़ती महंगाई को देखते हुए शनिवार को केंद्र सरकार ने भी बड़ा फैसला लिया था. जहां वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल-डीज़ल से एक्साइज ड्यूटी घटा दी है. पेट्रोल पर 8 रूपये एक्साइज ड्यूटी घटाई गई है जबकि डीज़ल पर 6 रूपये एक्साइज ड्यूटी घटाई गई है. साथ ही, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने उज्ज्वला योजना के 9 करोड़ लाभार्थियों को एलपीजी सिलिंडर पर 200 रूपये सब्सिडी देने का भी ऐलान किया है. अब सरकार के इस फैसले पर विपक्ष हमलावर हो गया है और इसे सरकार का ढोंग बता रहा है.

ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का भाव’

आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा, इसके बाद आपको आपके फोन पर ही कीमत का पता चल जाएगा।

क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार

Advertisement