Maharashtra Floor Test: मुंबई। महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने आज विधानसभा में भारी बहुमत से विश्वास मत हासिल कर लिया। विश्वास मत की वोटिंग में शिंदे गुट और बीजेपी सरकार के पक्ष में 164 वोट और खिलाफ 99 वोट पड़े। सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि अभी कुछ दिनों पहले राज्य की सत्ता में […]
मुंबई। महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने आज विधानसभा में भारी बहुमत से विश्वास मत हासिल कर लिया। विश्वास मत की वोटिंग में शिंदे गुट और बीजेपी सरकार के पक्ष में 164 वोट और खिलाफ 99 वोट पड़े। सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि अभी कुछ दिनों पहले राज्य की सत्ता में काबिज रहे महाविकास आघड़ी गठबंधन के पांच विधायकों ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया। इसके साथ ही उद्धव ठाकरे की शिवसेना के विधायक संतोष बांगड ने बगावती रूख अपनाते हुए अपना वोट शिंदे सरकार के समर्थन में किया।
विश्वास मत के दौरान महाविकास अघाड़ी गठबंधन के 5 विधायक गैर-हाजिर रहे। ये सभी विधायक कांग्रेस के है। कांग्रेस के अनुपस्थित पांच विधायकों में अशोक चव्हाण, विजय वड्डेटीवार, प्रणीती शिन्दे, ज़िशन सिद्धिकी, धीरज विलासराव देशमुख का नाम शामिल हैं। इसके साथ समाजवादी पार्टी के दो और ओवैसी की पार्टी AIMIM के एक विधायक भी मतदान में गैर हाजिर रहे।
बहुमत परीक्षण के दौरान उद्धव गुट के विधायक संतोष बांगड ने शिंदे सरकार के समर्थन में वोट दिया। बता दें कि संतोष बांगर आज सुबह मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ देखे गए थे। वो होटल से शिंदे गुट के विधायकों के साथ विधानसभा पहुंचे थे। जिसके बाद कयास लगाया जा रहा था कि शायद वो भी बगावती गुट में शामिल हो गए है।
महाराष्ट्र की शिंदे सरकार ने आज विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया। सदन में हुए बहुमत परीक्षण में शिंदे गुट और बीजेपी की सरकार के पक्ष में 164 वोट और खिलाफ 99 वोट पड़े। भारी विरोध के बीच विधानसभा स्पीकर राहुल नार्वेकर ने इस फैसले का ऐलान किया। बहुमत साबित करने के बाद बीजेपी विधायक राम कदम ने कहा कि ये देखो जीत गए, ठोक बजा के।
महाराष्ट्र विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र के पहले दिन रविवार को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव हुआ। जिसमें शिंदे गुट और बीजेपी के तरफ से राहुल नार्वेकर उम्मीदवार थे और महाविकास अघाड़ी की ओर से राजन साल्वी प्रत्याशी थे। चुनाव में राहुल नार्वेकर ने आसानी से बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया। राहुल को 164 वोट मिले। वहीं दूसरी तरफ अघाड़ी उम्मीदवार राजन साल्वी को 107 वोट मिले।
महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया