महाराष्‍ट्र: लगातार बारिश से नागपुर में बाढ़ जैसी स्थिति, स्कूलों में छुट्टी की घोषणा

मुंबई: लगातार बारिश से महाराष्‍ट्र के नागपुर के कई इलाको में पानी भर गया है. वहीं बस डिपो और कुछ घरों में कई लोगों के फंसे होने की खबर सामने आ रही है. बचाव के लिए एनडीआरएफ की सहायता ली जा रही है. उपमुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नागपुर में भारी बारिश को देखते हुए लगातार नजर […]

Advertisement
महाराष्‍ट्र: लगातार बारिश से नागपुर में बाढ़ जैसी स्थिति, स्कूलों में छुट्टी की घोषणा

Deonandan Mandal

  • September 23, 2023 9:58 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: लगातार बारिश से महाराष्‍ट्र के नागपुर के कई इलाको में पानी भर गया है. वहीं बस डिपो और कुछ घरों में कई लोगों के फंसे होने की खबर सामने आ रही है. बचाव के लिए एनडीआरएफ की सहायता ली जा रही है. उपमुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नागपुर में भारी बारिश को देखते हुए लगातार नजर रख हुए हैं।

स्कूलों में छुट्टी की घोषणा

नागपुर में रात दो बजे से लगातार हो रही बारिश के वजह से शहर के निचले क्षेत्रों में काफी मात्रा में पानी जमा हो गया है. वहीं बताया जा रहा है कि अंबाझरी झील ओवरफ्लो हो गई है. जिला एवं महानगर प्रशासन की आपदा प्रबंधन टीम इस स्थिति को देखते हुए लगातार काम कर रही है. वहीं कलेक्टर एवं नगर निगम आयुक्त ने आज सुबह करीब 7 बजे शहर के कई हिस्सों का निरीक्षण किया. लगातार हो रही बारिश को ध्यान में रखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग जिले और शहर की स्थिति पर नजर रखे है. वहीं कलेक्टर डॉ. विपिन इटनकर ने जिला एवं महानगर क्षेत्र के सभी विद्यालय में आज छुट्टी की घोषणा की है।

फंसे लोगों को बचाने के लिए प्रशासन सक्रिय

लगातार हो रही बारिश से अंबाझरी झील लबालब भर गई है. इससे आसपास के निचले इलाकों में काफी प्रभावित हुए हैं. शहर के कुछ हिस्से भी प्रभावित हुए हैं. वहीं इस संबंध में उपमुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर कलेक्टर, नगर निगम आयुक्त और पुलिस आयुक्त को फंसे हुए लोगों को बचाने के लिए तुरंत कई टीमों को सक्रिय करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही निचले इलाकों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी तैनात की जा रही हैं।

यह भी पढ़े :-

केंद्र सरकार बनाएगी LGBTQIA+ समुदाय के लिए समिति, जानिए किसकी होगी अध्यक्षता

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement