Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • महाराष्ट्र: पहले गोली मारी फिर धारदार कोयता से काट डाला, अज्ञात बदमाशों को ढूंढ रही है पुलिस

महाराष्ट्र: पहले गोली मारी फिर धारदार कोयता से काट डाला, अज्ञात बदमाशों को ढूंढ रही है पुलिस

मुम्बई: महाराष्ट्र के पुणे में बीते शुक्रवार की दोपहर एक सोशल वर्कर को दिन दहाड़े अज्ञात बदमाशों ने पहले गोली मारी फिर धारदार कोयता से वार किया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान पुणे शहर के रहने वाला किशोर गंगाराम अवारे के रूप में की गई है. इस बात की सूचना मिलने के […]

Advertisement
Maharashtra Crime
  • May 13, 2023 9:32 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुम्बई: महाराष्ट्र के पुणे में बीते शुक्रवार की दोपहर एक सोशल वर्कर को दिन दहाड़े अज्ञात बदमाशों ने पहले गोली मारी फिर धारदार कोयता से वार किया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान पुणे शहर के रहने वाला किशोर गंगाराम अवारे के रूप में की गई है. इस बात की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किशोर गंगाराम अवारे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

इस संबंध में पुलिस ने बताया कि किशोर गंगाराम अवारे पर गोली चलाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो के मुताबिक बदमाशों की पहचान शुरू कर दी है. घटना बीते शुक्रवार की दोपहर की है. उस वक्त किशोर आवारे किसी काम की वजह से तलेगांव के नगर पालिका भवन गए थे.

काम खत्म होने के बाद जैसे ही किशोर आवारे नगर पालिका भवन से बाहर निकले तो अज्ञात बदमाशों ने किशोर आवारे पर फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगने की वजह से किशोर अवारे जमीन पर गिरकर छटपटाने लगे. इसके बाद अज्ञात बदमाशों ने किशोर अवारे पर धारदार कोयता से वार किया, जिसके बाद उनकी मौत हो गई. अज्ञात बदमाशों के जाने के बाद मौके पर मौजूद लोगों द्वारा किशोर आवारे को अस्पताल ले जाया गया, जहां मृत घोषित कर दिया.

आपको बता दें कि किशोर आवारे का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें अज्ञात बदमाशों द्वारा किशोर आवारे पर फायरिंग करते नजर आ रहे हैं. इस घटना के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने क्राइम ब्रांच के साथ मिलकर अज्ञात बदमाशों को ढूंढ रही है. बता दें कि अज्ञात बदमाशों को पकड़ने के लिए अलग अलग टीमों को बनाया गया है. ये भी आपको बता दें कि किशोर गंगाराम आवारे ने नगर पालिका का चुनाव भी लड़ा था.

ये भी जरूर पढ़ें-

Adipurush Poster: ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में राम, सीता और लक्ष्मण के लुक पर उठे सवाल

2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष की भूमिका पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान-” सबको एक होना होगा “

Advertisement