महाराष्ट्र: वित्त मंत्री फडणवीस ने विधानसभा में पेश किया बजट, किसानों को हर साल 6 हजार रुपये देने का ऐलान

मुंबई। महाराष्ट्र के वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज राज्य विधानसभा में शिंदे सरकार का पहला बजट पेश किया। इस बजट में बीजेपी-शिवसेना सरकार ने किसानों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। वित्त मंत्री ने सदन में बताया कि अब महाराष्ट्र में हर साल किसानों को 6 हजार रुपये दिए जाएंगे, उन्होंने कहा कि इससे […]

Advertisement
महाराष्ट्र: वित्त मंत्री फडणवीस ने विधानसभा में पेश किया बजट, किसानों को हर साल 6 हजार रुपये देने का ऐलान

Vaibhav Mishra

  • March 9, 2023 4:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई। महाराष्ट्र के वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज राज्य विधानसभा में शिंदे सरकार का पहला बजट पेश किया। इस बजट में बीजेपी-शिवसेना सरकार ने किसानों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। वित्त मंत्री ने सदन में बताया कि अब महाराष्ट्र में हर साल किसानों को 6 हजार रुपये दिए जाएंगे, उन्होंने कहा कि इससे राज्य के 1.5 करड़ो किसान परिवारों को फायदा होगा। इसके साथ ही बजट में किसानों को फसल बीमा योजना महज एक रुपये में दिए जाने की घोषणा की गई है।

शिंदे सरकार के पहले बजट में और क्या घोषणाएं की गई हैं, आइए जानते हैं…

एयरपोर्ट विकास को लेकर घोषणाएं

– शिरडी हवाई अड्डे पर नई यात्री टर्मिनल के लिए 527 करोड़ रुपये
– छत्रपति संभाजीनगर एयरपोर्ट के भूमि अधिग्रहण के लिए 734 करोड़ रुपये
– नागपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के विस्तार की घोषणा
– पुरंदर में नया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाने का ऐलान
– नागपुर में मिहान परियोजना के लिए 100 करोड़ रुपये

कार खरीदने पर टैक्स में छूट दी जाएगी

महाराष्ट्र विधानसभा में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री फडणवीस ने बताया अब राज्य में 15 साल पुरानी कार जगह नई कार खरीदने पर टैक्स में छूट दी जाएगी। इसके साथ ही राज्य परिवहन निगम 5150 इलेक्ट्रिक बसों की खरीदारी करेगा।

बालासाहेब ठाकरे के नाम पर दवाखाने

वित्त मंत्री ने आगे बताया कि राज्य में आपला दवाखाना योजना का विस्तार किया जाएगा। शिवसेना के संस्थापक दिवंगत बालासाहेब ठाकरे के नाम पर पूरे महाराष्ट्र में 700 आपला दवाखाने खोले जाएंगे। इनके जरिए लोगों को मुफ्त में उपचार मुहैया करवाया जाएगा।

आवास योजना के तहत 10 लाख घर

महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अगले तीन साल में 10 लाख अफोर्डेबल हाउस बनाए जाएंगे। जिसमें 12 हजार करोड़ रुपये का खर्च आएगा। वित्त मंत्री ने बताया कि 10 में से 3 लाख घर एक साल में बनेंगे। इसके साथ ही फडणवीस ने नागपुर और गोवा के बीच 860 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे बनाए जाने का ऐलान किया।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement