महाराष्ट्र: ठाणे में एमआईडीसी के कारखाने में विस्फोट, एक की मौत, 4 झुलसे

मुंबई: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के बदलापुर एमआईडीसी में एक रासायनिक कारखाने में विस्फोट हो गया और इससे भीषण आग लग गई. इसमें एक कर्मचारी की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हैं. वहीं मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं और आग बुझाने की कोशिश की जा रही हैं. इस बात की जानकारी […]

Advertisement
महाराष्ट्र: ठाणे में एमआईडीसी के कारखाने में विस्फोट, एक की मौत, 4 झुलसे

Deonandan Mandal

  • January 18, 2024 2:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

मुंबई: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के बदलापुर एमआईडीसी में एक रासायनिक कारखाने में विस्फोट हो गया और इससे भीषण आग लग गई. इसमें एक कर्मचारी की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हैं. वहीं मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं और आग बुझाने की कोशिश की जा रही हैं. इस बात की जानकारी ठाणे पुलिस ने आज दी है. मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 4 बजकर 30 मिनट पर ठाणे की केमिलक फैक्ट्री में एक के बाद एक कई धमाके हुए।

वहीं नगर निगम के आपदा सेल ने जानकारी दी है कि इस धमाके में एक कर्मचारी की मौके पर मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए हैं. मृतक की पहचान अभी नहीं हो सकी है. वहीं इलाज के लिए घायलों को लोकल हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. इस बात की पुष्टि ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन सेल के प्रमुख यासीन तडवी ने की है।

सिलसिलेवार हुए धमाकों के कारण भीषण आग

वहीं इस संबंध में कुलगांव-बदलापुर फायर सर्विस के चीफ फायर ऑफिसर ने बताया कि खारवई एमआईडीसी इलाके में यह फैक्ट्री है, यहां की एक यूनिट में एक धमाके के बाद कई धमाके हुई जिससे भयंकर आग लग गई, वहीं दो घंटों की कड़ी मेहनत के बाद बुझाया जा सका है।

यह भी पढ़े : 

The Kerala Story: अदा शर्मा ने केरला स्टोरी के आलोचकों को दिया करारा जवाब, कही ये बात

सेना की महिला अधिकारी अब चलाएगीं तोप और रॉकेट,आर्टिलरी रेजीमेंट में पहले बैच को मिला कमीशन

Advertisement