नई दिल्ली: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने कैम्पेन सॉन्ग इतिहास बनाएंगे संविधान बचाएंगे लॉन्च किया है. इस कैम्पेन सॉन्ग के माध्यम से मॉब लिंचिंग, हिजाब और दंगे का मुद्दा उठाया गया है. वहीं इस वीडियो को पार्टी के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर शेयर किया गया है.
बता दें इस वीडियों में धर्म विशेष के लोगों को दिखाया गया है. कि किस तरह से उस धर्म विशेष का व्यक्ति जब कलम बेच रहा था. तब उसे परेशान किया जा रहा था. वहीं वीडियो में एक फल वाला दुखी नजर आ रहा है. वह कहते नजर आ रहा है कि देश में मॉब लिंचिंग हो रही है. परंतु हमारी कोई सुनने वाला नहीं है. इसके अलावा वीडियो में पंक्चर बनाने वाले को भी दिखाया गया है. जो ये कहते नजर आ रहा है कि हमारे बारे में गिरी हुई बातें कही जाती हैं. सदियों से हम पर अत्याचार किया जा रहा है. हमारे लिए कोई कुछ नहीं बोला.
इस वीडियों में दिखाया गया कि हिजाब पहनी महिला को कोई छेड़ रहा है. जब महिला विरोध करती है तब उसका हिजाब हटा देता है. महिला इस वीडियो में ये कहती है कि हम हिजाब पहनकर पारंपरिक परंपराओं का समान करते है. वहीं ये शालीनता का प्रतीक होता है. महिला बेंगलुरु की घटना के तरफ इशारा करते हुए कहती है कि हमारे हिजाब उतरवा लिए गए.
इसके बाद ओवैसी का संसद में दिया गया भाषण का क्लिप भी कैम्पेन वीडियो में शेयर किया गया है. जिसमें वह घुसपैठ और मॉब लिंचिंग के मुद्दे पर पीएम मोदी को घेर रहे हैं. इसमें औवेसी कहते है कि जिनके बारे किसी ने नहीं बोला उनके बारे में हम बोलेंगे. एआईएमआईएम इस वीडियो में माध्यम से यह दावा कर रही है कि वह देश में नया इतिहास बनाएगी और संविधान बचाएगी.
ये भी पढ़े:कुछ नहीं बचता, शेविंग कराने पहुंचे राहुल गांधी को नाई ने सुनाया दुखड़ा
ख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार शाम लोकभवन में कैबिनेट की बैठक की। बैठक में एक्स्ट्रा…
एग्जिट पोल्स के आंकड़ों को देखने के बाद निर्दलीय और छोटी पार्टियों ने अपनी सक्रियता…
व्हाट्सएप के नए फीचर में वॉयस मैसेज का टेक्स्ट ट्रांसक्रिप्शन उपलब्ध है, जिससे अब आप…
उद्धव ठाकरे की शिवसेना और शरद पवार की एनसीपी चुनावी नतीजों को लेकर पहले से…
छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों को जबरदस्त सफलता मिली है. DRG जवानों ने सीआरपीएफ के साथ…
अभिषेक बच्चन की फिल्म आई वॉन्ट टू टॉक 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो…