Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र समेत 4 राज्यों में बीजेपी ने की प्रभारियों की घोषणा, शिवराज को सौंपा ये राज्य

Maharashtra Elections 2024: महाराष्ट्र समेत 4 राज्यों में बीजेपी ने की प्रभारियों की घोषणा, शिवराज को सौंपा ये राज्य

नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने महाराष्ट्र समेत 4 राज्यों में तैयारी शुरू कर दी है. इस बीच पार्टी ने आज यानी 17 जून को महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड और जम्मू-कश्मीर के प्रभारी और सह प्रभारी की घोषणा की. वहीं महाराष्ट्र में बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को प्रभारी और अश्विनी वैष्णव को […]

Advertisement
Maharashtra Election 2024
  • June 17, 2024 4:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने महाराष्ट्र समेत 4 राज्यों में तैयारी शुरू कर दी है. इस बीच पार्टी ने आज यानी 17 जून को महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड और जम्मू-कश्मीर के प्रभारी और सह प्रभारी की घोषणा की. वहीं महाराष्ट्र में बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को प्रभारी और अश्विनी वैष्णव को सह प्रभारी के रूप में नियुक्त किया है. इस बार भूपेंद्र यादव ने राजस्थान की अलवर लोकसभा सीट से जीत दर्ज की है और वो मोदी सरकार में पर्यावरण मंत्री हैं. वहीं मोदी सरकार में राज्यसभा सांसद अश्विनी वैष्णव रेल मंत्री हैं. साथ ही शिवराज सिंह चौहान को झारखंड की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

वहीं संगठन को चलाने में भूपेंद्र यादव को कुशल माना जाता है और इसका प्रदर्शन बिहार और यूपी में कर चुके हैं. इस स्थिति में महाराष्ट्र में उनकी भूमिका अहम मानी जा रही है. दरअसल पार्टी को महाराष्ट्र में खराब प्रदर्शन देखने को मिली है. महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 48 में से 9 सीटें मिली है. वहीं उसके सहयोगी एकनाथ शिंदे (शिवसेना) को 7 और अजित पवार (एनसीपी) को एक सीट मिली है.

छवि

 

विपक्षी गठबंधन इंडिया को कितनी सीटें?

यहां विपक्षी गठबंधन इंडिया को 30 सीटें मिली है, जहां इंडिया गठबंधन में उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी), शरद पवार की एनसीपी (एसपी) और कांग्रेस शामिल है. इसमें कांग्रेस ने सबसे अधिक 13 सीटें जीती है, जबकि शिवसेना (यूबीटी) को 9 और एनसीपी (एसपी) को 8 सीटें मिली है. यहां एक निर्दलीय ने जीत दर्ज की जो कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान किया है.

Kanchanjunga Express Accident: डिब्बे काटकर लोगों को निकलने में जुटी रेस्क्यू टीम, दार्जलिंग रवाना हुए रेल मंत्री

Advertisement