शाह के फार्मूला से हल हुआ महाराष्ट्र चुनाव का समीकरण, शिंदे- अजित के साथ ऐसे हुआ सीटों का बंटवारा

मुंबईः महाराष्ट्र में चुनाव की तरीखों के ऐलान के साथ चुनावी युद्ध का बिगुल बज चुका है। महायुति गठबंधन में मंथन के बाद सभी पार्टियों के सीटों की तस्वीर साफ कर दी गई है। 48 सीटों पर पेंच फंसे हुए थे, जिन पर अमित शाह ने एकनाथ शिंदे और अजित पवार के साथ मीटिंग कर […]

Advertisement
शाह के फार्मूला से हल हुआ महाराष्ट्र चुनाव का समीकरण, शिंदे- अजित के साथ ऐसे हुआ सीटों का बंटवारा

Neha Singh

  • October 19, 2024 10:13 am Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

मुंबईः महाराष्ट्र में चुनाव की तरीखों के ऐलान के साथ चुनावी युद्ध का बिगुल बज चुका है। महायुति गठबंधन में मंथन के बाद सभी पार्टियों के सीटों की तस्वीर साफ कर दी गई है। 48 सीटों पर पेंच फंसे हुए थे, जिन पर अमित शाह ने एकनाथ शिंदे और अजित पवार के साथ मीटिंग कर सीट फार्मूला से सभी समीकरण हल कर दिए।आपको बता दें महाराष्ट्र में 288 सीटों पर चुनाव होने हैं।

ये है सीट शेयरिंग फार्मुला

भाजपा, शिंदे गुट की शिवसेना और अजित गुट की एनसीपी की इस बात पर भी सहमति बनी है कि जिन सीटों पर एंटी इंकमबेंसी है, उसे दूर करने के लिए आपस में सीटों की अदला-बदली की जाए। बैठक में लिए गए फैसले के मुताबिक, भाजपा करीब 151 सीटों पर, जबकि शिवसेना 84 और एनसीपी करीब 53 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है।

राज्य की तीनों पार्टियों ने पहले ही 240 सीटों पर सहमति बना ली थी, जिसे भाजपा शीर्ष नेतृत्व के समक्ष रखा गया था। सूत्रों के मुताबिक, जिन 48 सीटों पर तालमेल संभव नहीं हो पाया था, उन्हें कल देर रात अमित शाह और जेपी नड्डा के समक्ष रखा गया। इस बैठक में सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम अजित पवार समेत महायुति के कई शीर्ष नेता मौजूद थे।

इस दिन है चुनाव

लोकसभा चुनाव 2024 में खराब प्रदर्शन के बाद महाराष्ट्र चुनाव एनडीए के लिए प्रतिष्ठा का विषय बना हुआ है। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होंगे और 23 नवंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे। आपको बता दें 3 दिन में नामांकन दाखिले शुरू हो जाएंगे। बताया जा रहा है कि भाजपा जल्द ही उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर सकती है।

Also Read- दाऊद इब्राहिम से मिले शरद पवार… प्रकाश अंबेडकर ने खोले NCP के राज

नेतन्याहू के लिए श्राप बनेगा सिनवार, हमास की खुली- चेतावनी पीछे हटो वरना तबाही मचा देंगे

Advertisement