Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • महाराष्ट्र सियासी संकट : शिंदे का शक्ति प्रदर्शन जारी, शिवसेना के 38 विधायक साथ होने का दावा

महाराष्ट्र सियासी संकट : शिंदे का शक्ति प्रदर्शन जारी, शिवसेना के 38 विधायक साथ होने का दावा

मुंबई, महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच शिंदे गुट और भी मजबूत नज़र आ रहा है. जहाँ एकनाथ शिंदे के साथ मौजूद सभी विधायक शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी बीच गुवाहाटी के होटल में ठहरे इन विधायकों की जो तस्वीर सामने आ रही है उसमें महाराष्ट्र के सभी बागी विधायकों को देखा जा […]

Advertisement
महाराष्ट्र सियासी संकट : शिंदे का शक्ति प्रदर्शन जारी, शिवसेना के 38 विधायक साथ होने का दावा
  • June 24, 2022 2:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई, महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच शिंदे गुट और भी मजबूत नज़र आ रहा है. जहाँ एकनाथ शिंदे के साथ मौजूद सभी विधायक शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी बीच गुवाहाटी के होटल में ठहरे इन विधायकों की जो तस्वीर सामने आ रही है उसमें महाराष्ट्र के सभी बागी विधायकों को देखा जा सकता है. जहां इस गुट का नेतृत्व कर रहे एकनाथ गुवाहाटी में शिवसेना के कुल 38 विधायकों की मौजूदगी का दावा कर रहे हैं. उनका दावा है कि उन्हें शिवसेना के कुल 38 विधायकों का समर्थन प्राप्त है.

समर्थन में आए शिवसेना विधायक दिलीप लांडे

महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट के बीच अब एकनाथ शिंदे गुट और भी ज़्यादा मजबूत होता नज़र आ रहा है. जहां अब शिवसेना विधायक दिलीप लांडे ने गुवाहाटी होटल में अन्य बागी विधायकों के साथ डेरा डाल दिया है. बता दें, बीते सोमवार से शिवसेना और महाविकास अघाड़ी संगठन की मिली जुली सरकार के बीच उथल पुथल जारी है. जहां शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे असम के गुवाहाटी में बागी 38 विधायकों के साथ पिछले कई दिनों से डेरा डाले हुए हैं. जिसकी वजह से महाराष्ट्र सरकार के ऊपर विधानसभा में अपना बहुमत साबित करने का संकट आ गया है. बहरहाल इस समय शिंदे गुट का शक्ति प्रदर्शन जारी है. जहां अब इस गुट में शिवसेना विधायक दिलीप लांडे भी शामिल हो गए हैं।

अब समय निकल चुका

संजय राउत ने कहा कि हम हार मानने वाले नहीं हैं। हम जीतेंगे, हम सदन के फ्लोर पर जीतेंगे। अगर लड़ाई सड़क पर हुई तो वहां भी जीतेंगे। हमारा जिसे सामना करना है वह मुंबई में आ सकते हैं। इन्होंने (विधायकों ने) गलत कदम उठाया है। हमने इनको वापस आने का मौका भी दिया लेकिन अब समय निकल चुका है।

संख्याबल सिर्फ कागज पर

शिवसेना नेता संजय राउत ने आगे कहा कि संख्या बल कागज़ में ज़्यादा हो सकती है लेकिन अब यह लड़ाई क़ानूनी लड़ाई होगी। हमारे जिन 12 लोगों ने बगावत शुरू की है उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की है जिसके लिए हमारे लोगों ने सभापति से मुलाकात की है।

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement