मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री जयंत पाटिल को प्रवर्तन निदेशालय ने नोटिस भेजा है। बताया जा रहा है कि ईडी ने कथित आईएल एंड एफएस घोटाला मामले में एनसीपी नेता को समन भेजा है और उन्हें कल यानी 12 मई को पूछताछ के लिए मुंबई स्थित दफ्तर बुलाया है। जयंत पाटिल […]
मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता और पूर्व मंत्री जयंत पाटिल को प्रवर्तन निदेशालय ने नोटिस भेजा है। बताया जा रहा है कि ईडी ने कथित आईएल एंड एफएस घोटाला मामले में एनसीपी नेता को समन भेजा है और उन्हें कल यानी 12 मई को पूछताछ के लिए मुंबई स्थित दफ्तर बुलाया है।
जयंत पाटिल को एनसीपी प्रमुख शरद पवार का काफी करीबी माना जाता है। ऐसे में केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा उन्हें नोटिस भेजे जाने से महाराष्ट्र में सियासी तापमान बढ़ गया है। जयंत को ईडी ने कल सुबह 10 बजे पूछताछ के लिए बुलाया है।
Maharashtra | Enforcement Directorate summons NCP leader Jayant Patil tomorrow, 12th May , in connection with alleged IL&FS scam
(file photo) pic.twitter.com/Uq3PjIbmsR
— ANI (@ANI) May 11, 2023
बता दें कि आईएल एंड एफएस घोटाला मामले में ईडी इससे पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे से भी पूछताछ कर चुकी है। प्रवर्तन निदेशालय आईएल एंड एफएस से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच में कोहिनूर कंस्ट्रक्शन को दिए गए कर्ज के मामले की जांच कर रहा है। गौरतलब है कि इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशिशयल सर्विसेज (आईएल एंड एफएस) कथित अनियमितता का मामला सामने आया था। जिसके बाद ईडी ने इस मामले की जांच शुरू की थी।