मुंबई, आज महाराष्ट्र दिवस के दिन सियासत का सुपर संडे होने जा रहा है. जहां मुंबई में भाजपा और शिवसेना आज कई राजनीतिक कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है.
महाराष्ट्र सरकार शिवसेना इस कड़ी में सबसे पहला आयोजन करने जा रही है. सीएम उद्धव ठाकरे ने सुबह 7 बजे हुतात्मा चौक पर पुष्प चक्र अर्पित करेंगे. जिसके बाद सुबह 8 बजे शिवाजी पार्क मैदान में समारोह में शामिल होने की योजना बनाई जा रही थी. शाम 6:30 बजे सीएम ठाकरे अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर छत्रपति शिवाजी महाराज के पुतले का अनावरण करने जा रहे हैं. इसके बाद शाम 6:45 बजे जिओ वर्ल्ड सेंटर में राज्य सरकार के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भाग लेने जा रहे हैं.
इसी बीच राज्य में महाराष्ट्र दिवस के मौके पर भाजपा ने भी कई आयोजन किये हैं. जिसमें से एक पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का मुंबई के सोमैया मैदान में आज शाम को किया जाने वाला संबोधन भी है. भाजपा का उद्देश्य अपने कार्यकर्ताओं में जान फूंकना रहेगा इसलिए पार्टी ने अपने इस कार्यक्रम का नाम भी बूस्टर डोज़ रखा है. इसके अलावा आज पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस मुंबई में रैली भी करने जा रहे हैं.
दूसरी ओर महाराष्ट्र की सियासत में लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे आज औरंगाबाद में मेगा रैली करेंगे. इसके मद्देनज़र औरंगाबाद में तैयारियां की गई है. बताया जा रहा है कि मनसे प्रमुख इस रैली में हनुमान चालीसा और लाउडस्पीकर को लेकर कोई बड़ा ऐलान कर सकते है.
यह भी पढ़े:
गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…