मुंबई, देश में एक बार फिर कोरोना के मामलों में तेजी देखी जा सकती है. जहां सबसे खराब हालात इस समय महाराष्ट्र में बने हुए हैं. पिछले 24 घंटे की बात करें तो राज्य में कोरोना के 3,260 नए मामले सामने आए हैं. इस हिसाब से राज्य में अब सक्रिय मामलों की संख्या 24,639 हो गई है. वहीं इस दौरान महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी उछाल आया है. जहां मरने वालों की संख्या 13 दर्ज़ की गई. पूरे देश की बात करें तो एक्टिव केस की संख्या 81 हजार को पार चली गई है.
देश में एक बार फिर कोरोना के मामलों में तेजी देखी जा सकती है. जहां राजधानी दिल्ली में भी कोरोना अब धीरे-धीरे पैर पसारने लगा है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के कुल 928 नए मामले सामने आये हैं. इस बीच मौत का आंकड़ा भी बढ़ा है. इस दौरान मरने वाले संक्रमितों की संख्या 3 रही. अब राजधानी दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर 7.08 फीसद हो गई है. बता दें, बीते 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के कुल 13,099 टेस्ट किये गए. इस बीच कोरोना से ठीक होने वालो की संख्या भी बढ़ी है. जहां 1466 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. सक्रीय मामलों की बात करें तो दिल्ली में इस समय 5054 सक्रीय मामले हैं. राहत की खबर ये है कि 234 संक्रमित मरीज ही अस्पताल में भर्ती हैं. बाकी मरीजों को घर रहकर सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
आईसीएमआर और भारत बायोटेक के अध्ययन में विशेषज्ञों का कहना है कि कोवैक्सीन की बूस्टर खुराक कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप के खिलाफ टीके का प्रभाव बढ़ाती है। अध्ययन में कहा गया है कि सीरियन हैमस्टर मॉडल (मनुष्य से जुड़ी बीमारियों का अध्ययन करने वाले पशु मॉडल) में डेल्टा स्वरूप के खिलाफ टीकाकरण की दो-तीन खुराक के बाद भारत बायोटेक के कोवैक्सीन से मिलने वाली सुरक्षात्मक क्षमता तथा ओमीक्रोन के स्वरूपों के खिलाफ इसके प्रभाव का अध्ययन किया गया। इस अध्ययन के नतीजे पिछलें दिनो बायोआरक्सिव में प्रकाशित हुए।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…