Inkhabar logo
Google News
कोरोना : महाराष्ट्र में गहराया संकट, 3,260 नए मामले, 13 की मौत

कोरोना : महाराष्ट्र में गहराया संकट, 3,260 नए मामले, 13 की मौत

मुंबई, देश में एक बार फिर कोरोना के मामलों में तेजी देखी जा सकती है. जहां सबसे खराब हालात इस समय महाराष्ट्र में बने हुए हैं. पिछले 24 घंटे की बात करें तो राज्य में कोरोना के 3,260 नए मामले सामने आए हैं. इस हिसाब से राज्य में अब सक्रिय मामलों की संख्या 24,639 हो गई है. वहीं इस दौरान महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी उछाल आया है. जहां मरने वालों की संख्या 13 दर्ज़ की गई. पूरे देश की बात करें तो एक्टिव केस की संख्या 81 हजार को पार चली गई है.

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 3,260 मामले सामने आए हैं। सक्रिय मामले 24,639 है। pic.twitter.com/gtXNdQ0p2H

— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 22, 2022

जानें दिल्ली का हाल

देश में एक बार फिर कोरोना के मामलों में तेजी देखी जा सकती है. जहां राजधानी दिल्ली में भी कोरोना अब धीरे-धीरे पैर पसारने लगा है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के कुल 928 नए मामले सामने आये हैं. इस बीच मौत का आंकड़ा भी बढ़ा है. इस दौरान मरने वाले संक्रमितों की संख्या 3 रही. अब राजधानी दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर 7.08 फीसद हो गई है. बता दें, बीते 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के कुल 13,099 टेस्ट किये गए. इस बीच कोरोना से ठीक होने वालो की संख्या भी बढ़ी है. जहां 1466 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. सक्रीय मामलों की बात करें तो दिल्ली में इस समय 5054 सक्रीय मामले हैं. राहत की खबर ये है कि 234 संक्रमित मरीज ही अस्पताल में भर्ती हैं. बाकी मरीजों को घर रहकर सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.

 

बूस्टर डोज पर विशेष ध्यान

आईसीएमआर और भारत बायोटेक के अध्ययन में विशेषज्ञों का कहना है कि कोवैक्सीन की बूस्टर खुराक कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप के खिलाफ टीके का प्रभाव बढ़ाती है। अध्ययन में कहा गया है कि सीरियन हैमस्टर मॉडल (मनुष्य से जुड़ी बीमारियों का अध्ययन करने वाले पशु मॉडल) में डेल्टा स्वरूप के खिलाफ टीकाकरण की दो-तीन खुराक के बाद भारत बायोटेक के कोवैक्सीन से मिलने वाली सुरक्षात्मक क्षमता तथा ओमीक्रोन के स्वरूपों के खिलाफ इसके प्रभाव का अध्ययन किया गया। इस अध्ययन के नतीजे पिछलें दिनो बायोआरक्सिव में प्रकाशित हुए।

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Tags

coronacorona breaking newscorona fourth waveCorona New VariantCorona Newscorona news todaycorona positivescorona xe variantmaharashtramaharashtra coronamaharashtra corona newsMaharashtra Corona Updatemaharashtra corona updatesmaharashtra crisismaharashtra latest newsMaharashtra Newsmaharashtra political crisisMaharashtra Politicsmoonsoon in maharashtraMumbai coronamumbai new corona variantrains in maharashtra
विज्ञापन