मुंबई, देश भर में कोरोना के मामलों में उछाल देखने को मिला है. जहां महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच कोरोना की रफ़्तार भी बढ़ गई है. बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,218 नए मामले सामने आए. इस दौरान राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 79,50,240 पर पहुंच गई है. मरने वालों का आंकड़ा तो और भी ख़राब है. जहां कोरोना से अब तक कुल 1,47,893 लोग राज्य में जान गवा चुके हैं.
कल यानी बुधवार को भी महाराष्ट्र में कोरोना के अधिक मामले देखे गए थे. 24 घंटे की बात करें तो राज्य में कोरोना के 3,260 नए मामले सामने आए थे. वहीं इस दौरान महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी उछाल आया. जहां मरने वालों की संख्या 13 दर्ज़ की गई थी. पूरे देश की बात करें तो एक्टिव केस की संख्या 81 हजार के पार चली गई है.
आईसीएमआर और भारत बायोटेक के अध्ययन में विशेषज्ञों का कहना है कि कोवैक्सीन की बूस्टर खुराक कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप के खिलाफ टीके का प्रभाव बढ़ाती है। अध्ययन में कहा गया है कि सीरियन हैमस्टर मॉडल (मनुष्य से जुड़ी बीमारियों का अध्ययन करने वाले पशु मॉडल) में डेल्टा स्वरूप के खिलाफ टीकाकरण की दो-तीन खुराक के बाद भारत बायोटेक के कोवैक्सीन से मिलने वाली सुरक्षात्मक क्षमता तथा ओमीक्रोन के स्वरूपों के खिलाफ इसके प्रभाव का अध्ययन किया गया। इस अध्ययन के नतीजे पिछलें दिनो बायोआरक्सिव में प्रकाशित हुए।
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…