मुंबईः महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री का नाम फाइनल करने के लिए महायुति के विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है। 23 नवंबर को नतीजों की घोषणा होने के बाद महाराष्ट्र की सियासत सीएम चेहरे के इर्द गिर्द घूम रही है। 5 नवंबर को सीएम पद की शपथ होने वाली है। राज्य के मुख्यमंत्री कौन होगा इसकी आधिकारिक घोषणा आज बैठक होने के बाद होगी। गौरतलब है कि सीएम के लिए देवेंद्र फडणवीस का नाम पर मुहल लगना तय माना जा रहा है। इस बैठक में मंगलवार को बीजेपी नेता फडणीस ने महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उनके आवास वर्षा में मुलाकात की थी।
बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक विजय रूपाणी और निर्मला सीतारमण भी बीजेपी विधायक दल की बैठक में शामिल हुए हैं। इस बैठक में न सिर्फ महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर भी लगेगी, बल्कि उपमुख्यमंत्री के नाम भी फाइनल होगा, जिसके लिए एकनाथ शिंदे को चुना गया है।
इन सब के बीच निर्दलीय उम्मीदवार रवि राणा ने देवेंद्र फडणवीस को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र को देवेंद्र फडणवीस जैसे नेता की जरूरत है। देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के विकास को और आगे बढ़ा सकते हैं। हम उनके साथ हैं, महाराष्ट्र की जनता भी उन्हें ही अगला सीएम देखना चाहती है। महायुति के नेता दोपहर करीब 3:30 बजे महाराष्ट्र में सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए राज्यपाल भवन जाएंगे।
महाराष्ट्र भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि महायुति के सहयोगी बुधवार को दोपहर 3:30 बजे राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मिलकर राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। मुनगंटीवार बुधवार को विधान भवन में भाजपा विधायक दल की बैठक से पहले मीडिया से कहा कि नए मुख्यमंत्री को गुरुवार को शपथ दिलाई जाएगी।
ये भी पढ़ेंः- अमृतसर के गोल्डन टेंपल में सुखबीर सिंह बादल पर हमला, दनादन चली गोलियां
दक्षिण कोरिया में बड़ा बवाल! सड़को पर उतरे लोगों के आगे झुके राष्ट्रपति, 6 घंटे में हटाया मार्शल लॉ
Winter: सर्दी का मौसम है तो ऐसे में बच्चों से लेकर बूढों तक की परेशानी…
नई दिल्ली: पड़ोसी देश बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमले थमने का नाम नहीं ले…
बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए आवाज उठाने मुस्लिम महिलाएं सड़क पर उतर आईं और विरोध प्रदर्शन…
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान डीआरजी और बीएसएफ की संयुक्त…
सीनियर जेल सुपरिेटेंडेंट पीपी सिंह ने इसे लेकर सफाई देते हुए कहा कि हमें ऐसे…
अदालत में जामा मस्जिद सर्वे के दौरान 24 नवंबर को भड़की हिंसा, आगजनी और फायरिंग…