मुंबईः महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री का नाम फाइनल करने के लिए महायुति के विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है। 23 नवंबर को नतीजों की घोषणा होने के बाद महाराष्ट्र की सियासत सीएम चेहरे के इर्द गिर्द घूम रही है। 5 नवंबर को सीएम पद की शपथ होने वाली है। राज्य के मुख्यमंत्री कौन होगा इसकी आधिकारिक घोषणा आज बैठक होने के बाद होगी। गौरतलब है कि सीएम के लिए देवेंद्र फडणवीस का नाम पर मुहल लगना तय माना जा रहा है। इस बैठक में मंगलवार को बीजेपी नेता फडणीस ने महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उनके आवास वर्षा में मुलाकात की थी।
बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक विजय रूपाणी और निर्मला सीतारमण भी बीजेपी विधायक दल की बैठक में शामिल हुए हैं। इस बैठक में न सिर्फ महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर भी लगेगी, बल्कि उपमुख्यमंत्री के नाम भी फाइनल होगा, जिसके लिए एकनाथ शिंदे को चुना गया है।
इन सब के बीच निर्दलीय उम्मीदवार रवि राणा ने देवेंद्र फडणवीस को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र को देवेंद्र फडणवीस जैसे नेता की जरूरत है। देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के विकास को और आगे बढ़ा सकते हैं। हम उनके साथ हैं, महाराष्ट्र की जनता भी उन्हें ही अगला सीएम देखना चाहती है। महायुति के नेता दोपहर करीब 3:30 बजे महाराष्ट्र में सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए राज्यपाल भवन जाएंगे।
महाराष्ट्र भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि महायुति के सहयोगी बुधवार को दोपहर 3:30 बजे राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मिलकर राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। मुनगंटीवार बुधवार को विधान भवन में भाजपा विधायक दल की बैठक से पहले मीडिया से कहा कि नए मुख्यमंत्री को गुरुवार को शपथ दिलाई जाएगी।
ये भी पढ़ेंः- अमृतसर के गोल्डन टेंपल में सुखबीर सिंह बादल पर हमला, दनादन चली गोलियां
दक्षिण कोरिया में बड़ा बवाल! सड़को पर उतरे लोगों के आगे झुके राष्ट्रपति, 6 घंटे में हटाया मार्शल लॉ
राजस्थान के श्रीगंगानगर के संत कृपाल नगर में चार लड़कियां पिछले पांच साल से किराए…
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार देखा गया है, लेकिन स्थिति अभी…
देश में ठंड़ अपना कहर बरपा रही है। कड़ाके की ठंड से लोगों की कंपकंपी…
तिरुपति में बीती रात बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया। यहां मची भगदड़ में 6 लोगों…
तिरुपति मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ में भगदड़ मचने से बीती…
जीवन में बदलाव और खुशियों का संयोग तभी होता है जब ग्रह-नक्षत्र अनुकूल स्थिति में…