• होम
  • राज्य
  • Maharashtra CM: महाराष्ट्र में खत्म होगा मुख्यमंत्री का सस्पेंस, विधायक दल की बैठक शुरू

Maharashtra CM: महाराष्ट्र में खत्म होगा मुख्यमंत्री का सस्पेंस, विधायक दल की बैठक शुरू

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री का नाम फाइनल करने के लिए महायुति के विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में न सिर्फ महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर भी लगेगी, बल्कि उपमुख्यमंत्री के नाम भी फाइनल होगा, जिसके लिए एकनाथ शिंदे को चुना गया है। 

BJP MLA Meeting in Maharashtra
inkhbar News
  • December 4, 2024 11:52 am Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

मुंबईः महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री का नाम फाइनल करने के लिए महायुति के विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है। 23 नवंबर को नतीजों की घोषणा होने के बाद महाराष्ट्र की सियासत सीएम चेहरे के इर्द गिर्द घूम रही है। 5 नवंबर को सीएम पद की शपथ होने वाली है। राज्य के मुख्यमंत्री कौन होगा इसकी आधिकारिक घोषणा आज बैठक होने के बाद होगी। गौरतलब है कि सीएम के लिए देवेंद्र फडणवीस का नाम पर मुहल लगना तय माना जा रहा है। इस बैठक में  मंगलवार को बीजेपी नेता फडणीस ने महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उनके आवास वर्षा में मुलाकात की थी।

बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक विजय रूपाणी और निर्मला सीतारमण भी बीजेपी विधायक दल की बैठक में शामिल हुए हैं। इस बैठक में न सिर्फ महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर भी लगेगी, बल्कि उपमुख्यमंत्री के नाम भी फाइनल होगा, जिसके लिए एकनाथ शिंदे को चुना गया है।

दोपहर में सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे

इन सब के बीच निर्दलीय उम्मीदवार रवि राणा ने देवेंद्र फडणवीस को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र को देवेंद्र फडणवीस जैसे नेता की जरूरत है। देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के विकास को और आगे बढ़ा सकते हैं। हम उनके साथ हैं, महाराष्ट्र की जनता भी उन्हें ही अगला सीएम देखना चाहती है। महायुति के नेता दोपहर करीब 3:30 बजे महाराष्ट्र में सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए राज्यपाल भवन जाएंगे।

महाराष्ट्र भाजपा नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि महायुति के सहयोगी बुधवार को दोपहर 3:30 बजे राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मिलकर राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। मुनगंटीवार बुधवार को विधान भवन में भाजपा विधायक दल की बैठक से पहले मीडिया से कहा कि नए मुख्यमंत्री को गुरुवार को शपथ दिलाई जाएगी।

ये भी पढ़ेंः- अमृतसर के गोल्डन टेंपल में सुखबीर सिंह बादल पर हमला, दनादन चली गोलियां

दक्षिण कोरिया में बड़ा बवाल! सड़को पर उतरे लोगों के आगे झुके राष्ट्रपति, 6 घंटे में हटाया मार्शल लॉ