मुंबई: महाराष्ट्र से एक बार फिर हैरान कर देने वाला सामने आ रहा है जहां दो छात्र एग्जाम ख़त्म होने के बाद घूमने फिरने के लिए मोटरसाइकिल चुराकर निकले. इस दौरान चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई और पुलिस ने दोनों नाबालिगों को धर दबोचा. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर चोरी की […]
मुंबई: महाराष्ट्र से एक बार फिर हैरान कर देने वाला सामने आ रहा है जहां दो छात्र एग्जाम ख़त्म होने के बाद घूमने फिरने के लिए मोटरसाइकिल चुराकर निकले. इस दौरान चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई और पुलिस ने दोनों नाबालिगों को धर दबोचा. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर चोरी की बाइक को बरामद कर लिया है.
दरअसल हैरान कर देने वाला ये पूरा मामला महाराष्ट्र के चंद्रपुर से सामने आया है. दोनों छात्र 10वीं और 12वीं क्लास में पढ़ते हैं जो परीक्षा ख़त्म होने के बाद घूमने-फिरने निकले थे. इस दौरान दोनों ने घूमने फिरने के लिए मोटरसाइकिल चुराई. जब दोनों नाबालिग चोरी कर रहे थे तो ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर चोरी की बाइक को भी बरामद कर लिया है. पूछताछ में सामने आया कि छात्रों ने केवल मौज मस्ती करने के लिए इन्होंने बाइक चुराई थी.
बाइक चोरी होने की शिकायत मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इस दौरान पुलिस के हाथ फुटेज लगी और वह आरोपियों तक पहुंच गई. 1 मार्च की रात छात्रों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. फुटेज में दिखाई दे रहा है कि दोनों छात्र धक्का मारकर बाइक ले जा रहे हैं. उनके चेहरे तो साफ़ नज़र नहीं आ रहे हैं लेकिन सफ़ेद रंग की चप्पल और कद काठी के आधार पर पुलिस ने दोनों का पता लगा लिया. दोनों को हिरासत में रखकर पूछताछ की गई तो दोनों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. बताया जा रहा है कि दोनों आम छात्र हैं जिनके खिलाफ पहले का कोई भी आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है.
इतना ही नहीं दोनों छात्र नाबालिग हैं जिन्होंने चोरी तो की इसके बाद नंबरप्लेट छिपाने के लिए बाइक पर दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की तस्वीर भी लगाई. इतना ही नहीं दोनों ने बाइक स्टार्ट करने के लिए अलग से एक बटन भी लगाया था. पुलिस ने बताया की दोनों छात्रों की आर्थिक स्थिति खराब है और दोनों के दोस्तों के पास बाइक है. इसी को देखते हुए दोनों ने घूमने-फिरने का जुगाड़ करने के लिए चोरी की. इतना ही नहीं पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार दोनों छात्र एक और बाइक चोरी करने की फिराक में थे.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद