महाराष्ट्र: नागपुर में कार और ट्रक की भीषण टक्कर, 3 की मौत, 6 घायल

मुंबई: महाराष्ट्र के नागपुर जिले में बीते रविवार शाम को कार और ट्रक की टक्कर हो गई, इसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. वहीं पुलिस ने बताया कि यह घटना अरोली पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामटेक-भंडारा रोड पर शाम को हुई है। क्या है […]

Advertisement
महाराष्ट्र: नागपुर में कार और ट्रक की भीषण टक्कर, 3 की मौत, 6 घायल

Deonandan Mandal

  • July 10, 2023 2:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

मुंबई: महाराष्ट्र के नागपुर जिले में बीते रविवार शाम को कार और ट्रक की टक्कर हो गई, इसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. वहीं पुलिस ने बताया कि यह घटना अरोली पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामटेक-भंडारा रोड पर शाम को हुई है।

क्या है पूरा मामला?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जांच में पता चला है कि ट्रक चालक की लापरवाही के कारण यह घटना हुआ है. बताया जा रहा है कि बिना कोई संकेतिक लगाए ट्रक चालक ने सड़क पर गाड़ी खड़ी कर दी थी. इसी दौरान संकेतक न होने के कारण पीछे से आ रही एक कार ट्रक में जा घुसी. इसमें पांच बच्चे समेत कार में सवार 9 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. सभी घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां तीन की मौत हो गई. इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शवों को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

पुलिस ने मामला कर लिया दर्ज

वहीं इस संबंध में पुलिस ने बताया कि सभी घायलों की पहचान भंडारा जिले के रहने वाले के रूप में की गई है. वहीं ट्रक चालक के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की कुंडली

Advertisement