Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Maratha Reservation: मराठा समाज को सामाजिक और शैक्षणिक आधार पर मिलेगा आरक्षण, पिछड़ा वर्ग आयोग की सिफारिशों को महाराष्ट्र कैबिनेट की मंजूरी

Maratha Reservation: मराठा समाज को सामाजिक और शैक्षणिक आधार पर मिलेगा आरक्षण, पिछड़ा वर्ग आयोग की सिफारिशों को महाराष्ट्र कैबिनेट की मंजूरी

Maratha Reservation: पिछड़ा वर्ग आयोग की सिफारिशों को महाराष्ट्र कैबिनेट की मंजूरी मिलने के साथ ही राज्य में मराठा आरक्षण का रास्ता साफ हो गया है. मराठा समाज को सामाजिक और शैक्षणिक आधार पर आरक्षण का लाभ मिलेगा.

Advertisement
Maratha Reservation
  • November 19, 2018 8:58 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

मुंबई. महाराष्ट्र कैबिनेट ने बड़ा फैसला लेते हुए मराठा आरक्षण विधेयक को मंजूरी दे दी है. विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ऐलान किया कि राज्य में मराठा समाज को सामाजिक और शैक्षणिक आधार पर आरक्षण मिलेगा. मराठा समाज को आरक्षण का लाभ देने के लिए एक नई कैटेगरी बनाई गई है जिसे सोशली और एजुकेशनली बैकवर्ड क्लास (SEBC) कहा जाएगा. नई श्रेणी बनने से किसी अन्य समुदाय से आरक्षण को लेकर क्लेश नहीं होगा. 

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कैबिनेट मीटिंग के बाद रविवार को कहा कि पिछड़ा आयोग ने 3 सिफारिशें दी थी. मराठाओं को सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़ा माना गया. उन्होंने कहा कि मराठा समाज को संविधान के अनुच्छेद 15 (4) के तहत आरक्षण दिया जा सकता है. सीएम ने बताया कि कैबिनेट ने पिछड़ा आयोग की सिफारिशों को मान लिया गया है. सीएम ने कहा कि मराठा समाज को आरक्षण के लिए नई श्रेणी बनाई गई है. इससे किसी भी समुदाय को सरकारी शिक्षा या नौकरियों में कोटा के हिस्से को खोने का कोई सवाल नहीं है.

वर्तमान में महाराष्ट्र में कुल आरक्षण 52 प्रतिशत है. इसमें अनुसूचित जाति के लिए 13 प्रतिशत, अनुसूचित जनजातियों के लिए 7 प्रतिशत, ओबीसी के लिए 19 प्रतिशत, विशेष पिछड़ा वर्ग के लिए 2 प्रतिशत, विमुक्ता जाति के लिए 3 प्रतिशत, नोमाडिक जनजाति-बी के लिए 2.5 प्रतिशत, नोमाडिक जनजाति-सी (धनर) के लिए 3.5 प्रतिशत और नोमाडिक जनजाति-डी (वंजारी) के लिए 2 प्रतिशत. अब मराठा आरक्षण इससे अलग दिया जाएगा. मराठा समुदाय ने 16 प्रतिशत आरक्षण की मांग की थी. अभी यह क्लियर नहीं हो पाया है कि मराठा समुदाय को कितना आरक्षण दिया जाएगा.

Bihar Cm Nitish Kumar Comments On Upendra Kushwaha: आधार वोट बैंक खिसकने के डर से उपेंद्र कुशवाहा पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे नीतीश कुमार: रालोसपा

Raja Bhaiya Political Alliance with BJP: राजा भैया ने किया नई पार्टी बनाने का ऐलान, लोकसभा 2019 में बीजेपी से कर सकते हैं गठबंधन!

Tags

Advertisement