मुंबई। महाराष्ट्र की सत्ता से बाहर होने के बाद भी शिवसेना का बीजेपी पर सियासी हमला लगातार जारी है। शिवसेना के मुखपत्र सामना में आज गुजरात की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा गया है। सामना के आज के अंक में लिखा गया है कि इस समय अहमदाबाद स्वीमिंग पूल बन गया है, लेकिन कोई कुछ नहीं बोल रहा है।
शिवसेना मुखपत्र में लिखा गया है कि बारिश की वजह से मुंबई में अगर थोड़ा भी पानी जमा होता है तो हंगामा हो जाता है। लेकिन इस वक्त गुजरात का शहर अहमदाबाद स्वीमिंग पूल बन गया है और कोई कुछ नहीं बोल रहा है। सबके मुंह से एक शब्द भी नहीं निकल रहा है।
बता दें कि बारिश और बाढ़ से इस वक्त सबसे ज्यादा बर्बादी और तबाही महाराष्ट्र में देखने को मिल रही है। राज्य के मुंबई, नासिक और नागपुर में इस वक्त बारिश से स्थिति खराब है। मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के 6 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। बारिश और बाढ़ की वजह से सिर्फ महाराष्ट्र में ही 84 लोगों की मौत हो चुकी है।
गौरतलब है कि इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य के बाढ़ प्रभावित कई इलाकों का दौरा किया था। सीएम शिंदे बाढ़ और बारिश से बिगड़ी स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक भी कर चुके है।
महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया
महाराष्ट्र विधानसभा की 288 और झारखंड में 38 सीटों पर मतदान शुरू हो गए हैं।
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…