Maharashtra BJP Shiv Sena Govt Conflict: महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर नरेंद्र मोदी की बीजेपी और उद्धव ठाकरे की शिवसेना के बीच खींचतान जारी है. शिवसेना अपने 50-50 फॉर्मुले पर टिकी है जो लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ तय किया गया था. वहीं देवेंद्र फडणवीस ने ऐसे किसी भी फॉर्मुले को खारिज करते हुए कहा कि अगले 5 साल बीजेपी के नेतत्व में ही सरकार बनेगी.
मुंबई. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद राज्य में अभी तक तस्वीर साफ नहीं हो पाई कि सरकार कौन बना रहा है. बीजेपी और शिवसेना के गठबंधन के पास बहुमत तो पूरी है लेकिन दोनों के बीच सीएम पद को खींचतान जारी है. ऐसे में एनसीपी और कांग्रेस की ओर से शिवसेना को समर्थन के भी संकेत हैं. शिवसेना की मांग है कि इस बार भाजपा ढाई-ढाई साल के फॉर्मुले पर सरकार चलाए. हालांकि, बीजेपी के सीएम चेहरे फडणवीस ने इस फॉर्मुले को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि ऐसी कोई बात नहीं हुई है.
देवेंद्र फडणवीस बोले- बनेगी बीजेपी सरकार
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पुष्टि की है कि शिवसेना से सीएम पोस्ट को लेकर कोई बातचीत नहीं की गई और न ही कोई फॉर्मुला तय किया गया.
फडणवीस ने कहा कि वे आश्वासन देते हैं कि सरकार बीजेपी के नेतत्व में ही बनेगी. फडणवीस ने आगे कहा कि बीजेपी अपने सहयोगियों के साथ मिलकर अगले 5 साल मजबूत सरकार चलाएगी.
#Maharashtra CM Devendra Fadnavis: BJP will be leading the stable and efficient government of Mahayuti (alliance) for 5 years. (file pic) pic.twitter.com/07QBFSUXOZ
— ANI (@ANI) October 29, 2019
संजय राऊत के बयान पर गर्म राजनीति
शिवसेना चाहती है कि वर्ली सीट से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचने वाले ठाकरे परिवार के पहले सदस्य आदित्य ठाकरे को सूबे की कमान सौंपी जाए. शिवसेना नेता संजय राउत ने सरकार बनाने के सवाल पर कहा है कि महाराष्ट्र में हरियाणा की तरह कोई दुष्यंत चौटाला नहीं है जिनके पिता जेल में हैं.
संजय राउत ने कहा कि शिवसेना महाराष्ट्र में सच्चाई की राजनीति करती है. अगर कोई शिवसेना को सत्ता से दूर रखने की कोशिश करता है तो वे मानते हैं कि यह सच्चाई की राजनीति नहीं है.
S Raut on being asked 'why it's taking time to form govt despite pre-poll alliance with BJP': There is no Dushyant here whose father is in jail. Here it's us who do politics of 'dharma & satya',Sharad ji who created an environment against BJP &Congress who will never go with BJP. https://t.co/aHADYgz6wH
— ANI (@ANI) October 29, 2019
संजय राउत ने आगे कहा ” हम देख रहे हैं क्या हो रहा है और लोग कितने नीचे तक जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले ही भाजपा और शिवसेना के बीच ढाई साल के फॉर्मुले पर बात हो चुकी है और पार्टी उसपर ही स्थिर है.
Sanjay Raut, Shiv Sena: I don't know what the CM has said. If he is saying that the '50-50 formula' was never discussed, then I think we need to change the definition of truth. What was discussed, regarding the issue the CM is talking about, is known by all. The media was there. pic.twitter.com/VfiXRToNVO
— ANI (@ANI) October 29, 2019